रामगढ़ (अलवर). जिले में बालिका विद्यालय भवन में क्षेत्र के समस्त पीईईओ की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. यह बैठक ब्लाक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव कि अध्यक्षता में आयोजित हुआ. बैठक में उपस्थित अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेश चौधरी ने बताया कि इस बैठक का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान को प्रभावी, सम्बलन और पर्यवेक्षण बनाना है.
उन्होंने कहा कि श्रीमान आयुक्त और विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश की पालना में बुधवार को बैठक का आयोजन रामगढ़ बालिका विद्यालय में किया गया. जिसमें कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा और अर्द्ध वार्षिक परीक्षा व्यवस्था, साइकिल वितरण और उपयोगिता प्रमाण पत्र, शाला दर्पण अपडेशन, विद्यार्थियों के सत प्रतिशत आधार अपडेशन सहित गत माह की प्रगती रिपोर्ट की समीक्षा की गई. इसके साथ ही अगले महीने के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए.
पढ़ेंः निकाय चुनाव के बाद अलवर नगर परिषद में हुई आम सभा, पार्षदों का हुआ स्वागत
इसके साथ ही रामगढ़ ब्लॉक के 6 विद्यालयों का रिजल्ट खराब है जिनमे 5 स्कूलों का 10वीं का और एक स्कूल का 12वीं का रिजल्ट खराब था. इन स्कूलों की भी रिपोर्ट ली गई और साथ ही प्रधानाचार्य की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली गई, ताकि स्कूलों के रिजल्ट में इस बार सुधार हो सके.