अलवर. कोरोना की दूसरी लहर में दूसरा लॉकडाउन शुरू हो चुका है. अभी तक बिना काम सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहनों को पुलिस सीज कर रही थी. लेकिन अब दोपहर 12 बजे बाद बिना काम सड़कों पर घूमने वाले लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा व उसके बाद उनको क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है.
पढ़ें: अलवर: पत्नी ने बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या
3 मई से 17 मई तक प्रदेश में दूसरा लॉकडाउन लगा दिया गया है. अलवर में हालात बेकाबू हो चुके हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 11000 से अधिक पहुंच चुकी है. ऐसे में अलवर पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अभी तक बिना काम के सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहन सीज किए जा रहे थे लेकिन अब ऐसे लोगों का rt-pcr टेस्ट किया जाएगा. साथ ही उनको क्वॉरेंटाइन भी किया जाएगा.
इसके लिए अलग से क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है. प्रशासन की टीम निर्धारित समय के अलावा दुकान व शोरूम खोलने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
अलवर एसपी ने कहा की हालात खराब हैं. प्रशासन व सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित ना हो. क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण दर कई गुना अधिक है. साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोगों को घर में रहना चाहिए. लोगों की रक्षा के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात है. अब पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव आने लगे हैं. लेकिन उसके बाद भी खुद कि व खुद के परिवार की परवाह किए बिना पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए लोगों को घर में रहना चाहिए. जिससे पुलिसकर्मी सुरक्षित रह सकें.