ETV Bharat / city

अलवर: राजीव गांधी अस्पताल में 70 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा नया ऑक्सीजन प्लांट - राजीव गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 70 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है. इस प्लांट के बनने के बाद अस्पताल प्रशासन को काफी राहत मिलेगी और कोरोना काल में मरीजों को बिना किसी देरी के ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा सकेगी.

rajasthan news,  oxygen plant in alwar
अलवर में ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 4:58 AM IST

अलवर. जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अलवर में कोरोना के कुल मरीज 10 हजार के पार पहुंच गए हैं. कोरोना मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो कई मरीजों की जान चली जा सकती है. स्वास्थ विभाग की तरफ से लगातार इस ओर ध्यान दिया जा रहा है. अलवर की राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 70 लाख रुपए की लागत से नया ऑक्सीजन प्लांट तैयार करवाया जा रहा है. हालांकि अभी छोटे ऑक्सीजन प्लांट से ही काम चलाया जा रहा है.

70 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

पढ़ें: गुर्जर आरक्षण मामले में गहलोत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम...

राजस्थान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर में हैं. मरीजों की संख्या के आधार पर प्रदेश में अलवर तीसरे स्थान पर है. बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार की तरफ से अलवर को बेहतर संसाधन और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तो वहीं, अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 77 पॉइंट्स वाले ऑक्सीजन प्लांट का काम चल रहा है. ऐसे में 77 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकेगी. इसके अलावा मरीजों की संख्या देखते हुए सरकार की तरफ से 70 लाख रुपए की लागत से डेढ़ सौ पॉइंट्स वाले ऑक्सीजन प्लांट की एनआईटी जारी की गई है. इस प्लांट का काम पूरा होने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि अस्पताल में 500 से ज्यादा बेड की सुविधा है. लेकिन पुराना भवन होने के कारण आईसीयू को छोड़कर किसी भी वार्ड में ऑक्सीजन लाइन नहीं डाली हुई है. ऐसे में अस्पताल के स्टाफ को सिलेंडर लगाना पड़ता है. उसमें खासी परेशानी होती है. कई बार इस प्रकिया में समय लग जाता है.

कई बार समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. इस बात को लेकर कई बार हंगामे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना काल के दौरान इस तरफ खास ध्यान दिया जा रहा है. इस प्लांट के एनआईटी जारी हो चुकी है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद काम शुरू होगा. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 40 हजार का एक इंजेक्शन और महंगी दवाओं सहित अन्य जरूरी संसाधन मरीजों को उपलब्ध कराए गए हैं.

अलवर. जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अलवर में कोरोना के कुल मरीज 10 हजार के पार पहुंच गए हैं. कोरोना मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो कई मरीजों की जान चली जा सकती है. स्वास्थ विभाग की तरफ से लगातार इस ओर ध्यान दिया जा रहा है. अलवर की राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 70 लाख रुपए की लागत से नया ऑक्सीजन प्लांट तैयार करवाया जा रहा है. हालांकि अभी छोटे ऑक्सीजन प्लांट से ही काम चलाया जा रहा है.

70 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

पढ़ें: गुर्जर आरक्षण मामले में गहलोत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम...

राजस्थान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर में हैं. मरीजों की संख्या के आधार पर प्रदेश में अलवर तीसरे स्थान पर है. बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार की तरफ से अलवर को बेहतर संसाधन और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तो वहीं, अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 77 पॉइंट्स वाले ऑक्सीजन प्लांट का काम चल रहा है. ऐसे में 77 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकेगी. इसके अलावा मरीजों की संख्या देखते हुए सरकार की तरफ से 70 लाख रुपए की लागत से डेढ़ सौ पॉइंट्स वाले ऑक्सीजन प्लांट की एनआईटी जारी की गई है. इस प्लांट का काम पूरा होने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि अस्पताल में 500 से ज्यादा बेड की सुविधा है. लेकिन पुराना भवन होने के कारण आईसीयू को छोड़कर किसी भी वार्ड में ऑक्सीजन लाइन नहीं डाली हुई है. ऐसे में अस्पताल के स्टाफ को सिलेंडर लगाना पड़ता है. उसमें खासी परेशानी होती है. कई बार इस प्रकिया में समय लग जाता है.

कई बार समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. इस बात को लेकर कई बार हंगामे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना काल के दौरान इस तरफ खास ध्यान दिया जा रहा है. इस प्लांट के एनआईटी जारी हो चुकी है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद काम शुरू होगा. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 40 हजार का एक इंजेक्शन और महंगी दवाओं सहित अन्य जरूरी संसाधन मरीजों को उपलब्ध कराए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.