जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टेनिस और बैडमिंटन खेलने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. दरअसल, स्टेडियम प्रशासन ने टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू कर दी है और अब जिस खिलाड़ी ने ऑनलाइन स्लॉट के तहत बुकिंग की है उसे ही उस समय खेलने का मौका मिल सकेगा.
फिलहाल सवाई मानसिंह स्टेडियम प्रशासन की ओर से टेनिस और बैडमिंटन में इसकी शुरुआत की गई हैं. ऑनलाइन स्लॉट के लिए लोगों को दो सौ रुपए लेकर चार सौ रुपए तक देने होंगे. इस दौरान यहां प्रशिक्षण की व्यवस्था भी अतिरिक्त की जा सकती है. एसएमएस स्टेडियम में अभ्यास को लेकर कई लोगों की डिमांड रहती थी. जिसे देखते हुए एक निर्धारित शुल्क के साथ इसकी शुरुआत की गई हैं ताकि परिषद को कुछ रेवेन्यू भी मिल सके. दोपहर में स्टेडियम में कोर्ट फ्री रहने के दौरान इनकी उपयोगिता बढ़ाने को लेकर भी यह कोशिश की गई हैं.
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के खेल अधिकारी सुब्रत सेन बताते है कि ऑनलाइन स्लॉट की व्यवस्था पहली बार शुरू की गई है, क्योंकि पिछले कुछ समय से बैडमिंटन और टेनिस के कोर्ट पर अभ्यास के लिए बड़ी संख्या में लोग रूचि दिखाते रहे हैं. लेकिन सभी के लिए एक समय संभव नहीं हो सकता हैं.
पढ़ें- जयपुर में झमाझम बारिश, राजस्थान के कई जिलों में ब्लू अलर्ट जारी
ऐसे में अब दोपहर हो या शाम जब भी खेलने का दिल करे तो बेझिझक ऑनलाइन बुकिंग कर स्टेडियम में खेलने का आनंद लिया जा सकता हैं. खेल परिषद का कहना है कि कोविड-19 को देखते हुए खास प्रबंध भी एसएमएस स्टेडियम में किए गए हैं. जिसके तहत स्टेडियम आने वाले खिलाड़ियों की टेंपरेचर की जांच और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.