अलवर. शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को भी कोतवाली थाने में ऑनलाइन ठगी कर 80 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है. जिस पर पीड़ित द्वारा ठगी करने वाले अपरिचित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. अपरिचित व्यक्ति द्वारा फोन-पे के माध्यम से इस ठगी की अंजाम दिया गया.
कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे, स्कीम नंबर 2 निवासी चिराग गोयल ने बताया कि शनिवार शाम उसके दादाजी रतन लाल गोयल के पास किसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया कि आपके खाते में 1 लाख रुपये डालने हैं. इस पर दादाजी को मनोज नाम के व्यक्ति से 1 लाख रुपये लेने थे. तो उन्होंने कहा कि आप मनोज जी बोल रहे हो क्या. तो सामने से जवाब आया हां, मनोज बोल रहा हूं.
जो अपरिचित व्यक्ति फोन पर मनोज बन कर बात कर रहा था. उसने दादा जी से कहा कि आप फोन पे इस्तेमाल करते हैं, तो आपके खाते में पैसे डाल दूंगा. इस पर पीड़ित के दादाजी ने उसको फोन पर कॉन्फ्रेंस में लेते हुए कहा कि यह मनोज जी हैं और खाते में 1 एक लाख रुपये डालेंगे.
पढ़ेंः 'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'
जिसके बाद पीड़ित की ओर से अपने फोन-पे और अकाउंट के बारे में जानकारी दे दी. जिसके बाद तुरंत युवर के खाते से 80 हजार रुपये निकल गए. इसके बाद रविवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.