अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत शुक्रवार को तिजारा फाटक पुलिया के नीचे एक व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एंबुलेंस की सहायता से अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां परिजनों के आने के बाद शनिवार दोपहर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि रेलवे स्टेशन मास्टर ने शुक्रवार शाम फोन पर सूचना दि, की एक व्यक्ति तिजारा फाटक पुलिया के समीप मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस सूचना पर हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए गए. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. उसके बाद शव को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ेंः अलवर: कांग्रेस ने गलवान घाटी के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
जहां शनिवार सुबह मृतक के परिजन सामान्य चिकित्सालय पहुंचे और शव की शिनाख्त सतीश शर्मा पुत्र रामनिवास साहब निवासी शक्ति नगर के रूप में हुई. मृतक सतीश कुमार शर्मा ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक बॉडी मैकेनिक का काम करता है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है.