अलवर. शहर के कठूमर थाना क्षेत्र स्थित कठूमर मसारी रोड के पास सोमवार को दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कठूमर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल बुजुर्ग की गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. कठूमर थाने के हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने बताया कि नत्थू राम (80) पुत्र छोटेलाल निवासी दादर हेड़ा किशनगढ़ का रहने वाला था. जिसकी बच्ची की शादी मसारी गांव में हुई थी और वह अपनी बेटी से उसके ससुराल मसारी मिलने के लिए अपने एक परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था. तभी कठूमर मसारी रोड पर शिव मंदिर के पास मसारी की तरफ से आ रही बाइक और उनकी बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
इस भिड़ंत में दो बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें कठूमर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. लेकिन बुजुर्ग नत्थू राम की हालत गंभीर होने के चलते उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.