अलवर. जिले में सोमवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए शक्ति कार्यक्रम अलवर जिले में संचालित किया गया, जिसमें जिले के सभी अधिकारियों, इंडस्ट्रियल ग्रुप्स और युवा आईकॉन के रूप में अच्छा काम कर रहे युवाओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को विश्व कौशल दिवस मनाया जाता है और अलवर जिले में शक्ति नाम से यूथ कैंपेन चल रहा है. इसी के उपलक्ष में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया. युवा शक्ति को कैसे रोजगारोन्मुखी बना कर आत्मनिर्भर किया जाए, इसके लिए सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, उद्योगों और एनजीओ के लोगों के साथ युवाओं को कार्यशाला में आमंत्रित किया गया था. सभी से विचार-विमर्श के बाद अच्छो सुझावों को अलवर जिले में लागू किया जाएगा, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें.
गौरतलब है कि युवाओं को अलवर जिले में अधिक से अधिक रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए काम किया जा रहा है. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं के अनुभवों को कार्यशाला के दौरान एक दूसरे से शेयर किया गया. साथ ही अच्छे प्रेरणादायक अनुभवों को शक्ति एप पर भी अपलोड किया जा रहा है.