ETV Bharat / city

अब एक ही जगह पर युवाओं को मिल सकेगी नौकरी, जानिए कहां और कैसे!

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:52 PM IST

डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से राज्य और केंद्र सरकार बढ़ रही है. एक ही जगह पर पूरे देश में अब नौकरी पाने का मौका युवाओं को मिल सकेगा. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 'राज कौशल पोर्टल' लॉन्च किया गया है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 'नेशनल करियर सर्विस' से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कवायद शुरू हुई है. नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल अब तक का सबसे बेहतर पोर्टल कहा जा रहा है.

राज कौशल पोर्टल  नौकरी पाने का मौका  बेरोजगार युवा  नौकरी के प्लेटफॉर्म  सरकारी विभागों की रिक्तियां  अलवर की खबर  alwar news  etv bharat news  job platforms  unemployed youth  chance to get job  digital India  national career service
अब युवाओं को मिल सकेगी नौकरी

अलवर. युवाओं को रोजगार के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. पूरे देश के सरकारी विभागों में निकलने वाली वैकेंसी की जानकारी अब युवाओं को एक ही जगह पर मिल सकेगी. केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) पोर्टल शुरू किया गया है. यह पोर्टल अपने आप में अन्य सरकारी पोर्टल से अलग है. इस पर युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

अब युवाओं को मिल सकेगी नौकरी

देश के सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के सभी सरकारी विभागों की रिक्तियां इस पोर्टल पर डाली जाती हैं. इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों के मालिक भी इस पर रजिस्टर्ड होंगे. औद्योगिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन भी इस पर किया जा रहा है. ऐसे में औद्योगिक इकाई संचालक अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं को नौकरी पर रख सकते हैं. इसके अलावा पहली बार प्लंबर, मोची, दर्जी, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, टेलर सहित सभी तरह के कार्यों को करने वाले लोग इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बिना किसी मार्केटिंग और विज्ञापन के उनको काम मिलेगा. साथ ही जरूरतमंद लोग उनको काम के लिए बुला सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन, 163 आशार्थी लाभान्वित

पहली बार किसी पोर्टल पर इस तरह की सेवा शुरू की गई है. इसका सीधा फायदा श्रमिक को मिलेगा. इतना ही नहीं इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना पूरी तरीके से नि:शुल्क है. श्रम और रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में रोजगार सप्ताह के रूप में विशेष कार्यक्रम किया जाएगा. इस दौरान रोजगार कार्यालय में रोजगार विभाग की तरफ से एक काउंटर शुरू होगा, जिस पर युवा, कंपनी और श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा नौकरी पा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः अब भवन मानचित्र की स्वीकृति के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, ऑनलाइन मिलेगी स्वीकृति

जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया ने कहा कि सरकार द्वारा नेशनल करियर सर्विस पोर्टल शुरू किया गया था. यह पोर्टल अपने आप में देश का अब तक का सबसे बेहतर पोर्टल साबित हुआ है. एक ही पोर्टल पर युवाओं को देश के सभी सरकारी विभागों में निकलने वाली वैकेंसी के बारे में जानकारी मिलती है, जिस वैकेंसी की अवधि पूरी हो जाती है, वो वैकेंसी अपने आप इस साइड से हट जाती है. इस साइट पर सभी सरकारी विभागों से युवा जुड़ सकते हैं. इसके अलावा पहली बार इस पोर्टल पर युवा और श्रमिकों के साथ कंपनियों को भी रजिस्टर्ड किया जा रहा है, जिससे औद्योगिक इकाइयां जरूरत के हिसाब से श्रमिकों को नौकरी दे सकें.

वहीं तीसरे चरण में ऐसे लोग जो विभिन्न तरह के कार्य करते हैं, वे लोग भी नि:शुल्क इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऐसे में जरूरतमंद लोग या कोई कंपनी उनसे संपर्क कर सकती है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों और युवाओं को इससे जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए महीने में कुछ दिन निर्धारित किए जाएंगे. इसमें रोजगार मेलों की तरह एक अलग काउंटर पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने की योजना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके. अलवर, क्योंकि औद्योगिक राजधानी है. यहां बड़ी से बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं. ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प हो सकता है.

अलवर. युवाओं को रोजगार के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. पूरे देश के सरकारी विभागों में निकलने वाली वैकेंसी की जानकारी अब युवाओं को एक ही जगह पर मिल सकेगी. केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) पोर्टल शुरू किया गया है. यह पोर्टल अपने आप में अन्य सरकारी पोर्टल से अलग है. इस पर युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

अब युवाओं को मिल सकेगी नौकरी

देश के सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के सभी सरकारी विभागों की रिक्तियां इस पोर्टल पर डाली जाती हैं. इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों के मालिक भी इस पर रजिस्टर्ड होंगे. औद्योगिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन भी इस पर किया जा रहा है. ऐसे में औद्योगिक इकाई संचालक अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं को नौकरी पर रख सकते हैं. इसके अलावा पहली बार प्लंबर, मोची, दर्जी, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, टेलर सहित सभी तरह के कार्यों को करने वाले लोग इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बिना किसी मार्केटिंग और विज्ञापन के उनको काम मिलेगा. साथ ही जरूरतमंद लोग उनको काम के लिए बुला सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन, 163 आशार्थी लाभान्वित

पहली बार किसी पोर्टल पर इस तरह की सेवा शुरू की गई है. इसका सीधा फायदा श्रमिक को मिलेगा. इतना ही नहीं इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना पूरी तरीके से नि:शुल्क है. श्रम और रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में रोजगार सप्ताह के रूप में विशेष कार्यक्रम किया जाएगा. इस दौरान रोजगार कार्यालय में रोजगार विभाग की तरफ से एक काउंटर शुरू होगा, जिस पर युवा, कंपनी और श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा नौकरी पा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः अब भवन मानचित्र की स्वीकृति के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, ऑनलाइन मिलेगी स्वीकृति

जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया ने कहा कि सरकार द्वारा नेशनल करियर सर्विस पोर्टल शुरू किया गया था. यह पोर्टल अपने आप में देश का अब तक का सबसे बेहतर पोर्टल साबित हुआ है. एक ही पोर्टल पर युवाओं को देश के सभी सरकारी विभागों में निकलने वाली वैकेंसी के बारे में जानकारी मिलती है, जिस वैकेंसी की अवधि पूरी हो जाती है, वो वैकेंसी अपने आप इस साइड से हट जाती है. इस साइट पर सभी सरकारी विभागों से युवा जुड़ सकते हैं. इसके अलावा पहली बार इस पोर्टल पर युवा और श्रमिकों के साथ कंपनियों को भी रजिस्टर्ड किया जा रहा है, जिससे औद्योगिक इकाइयां जरूरत के हिसाब से श्रमिकों को नौकरी दे सकें.

वहीं तीसरे चरण में ऐसे लोग जो विभिन्न तरह के कार्य करते हैं, वे लोग भी नि:शुल्क इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऐसे में जरूरतमंद लोग या कोई कंपनी उनसे संपर्क कर सकती है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों और युवाओं को इससे जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए महीने में कुछ दिन निर्धारित किए जाएंगे. इसमें रोजगार मेलों की तरह एक अलग काउंटर पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने की योजना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके. अलवर, क्योंकि औद्योगिक राजधानी है. यहां बड़ी से बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं. ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.