ETV Bharat / city

स्वच्छता में पहले स्थान पर रहा उत्तर पश्चिम रेलवे, अलवर जंक्शन देश में 31वें स्थान पर - Alwar Junction ranked 31st in the country

रेलवे की तरफ से स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे साफ सफाई में देश में पहले स्थान पर रहा है. जबकि देश के 100 बेहतर सफाई वाले स्टेशनों में अलवर जंक्शन 31वें स्थान पर रहा है.

अलवर की खबर, स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट, alwar news, North Western Railway ranked first, Alwar Junction ranked 31st
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:16 AM IST

अलवर. देश में प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई स्वच्छता को लेकर मुहिम के बाद अब विभिन्न विभागों ने इस पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है. आमजन भी स्वच्छता को लेकर जागरूक होने लगा है और अपने क्षेत्र में इसे लेकर विशेष ध्यान देने लगा है. ऐसे में रेलवे की तरफ से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए देश के सभी जंक्शन और जोन का सर्वे कराय गया. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे देश में पहले स्थान पर रहा.

स्वच्छता में पहले स्थान पर रहा उत्तर पश्चिम रेलवे, अलवर जंक्शन देश में 31वें स्थान पर

इसके अलावा गैर उपनगरीय एनएसजी कैटेगरी में जयपुर और जोधपुर को स्वच्छता के लिए संपूर्ण भारत में पहला और दूसरा स्थान मिला. शुरुआत के टॉप 10 बेहतर जंक्शन में पहले स्थान पर जयपुर, दूसरे स्थान पर जोधपुर, तीसरे स्थान पर दुर्गापुरा, पांचवे स्थान पर गांधीनगर, छठे स्थान पर सूरतगढ़, आठवें स्थान पर उदयपुर सिटी और नौवें स्थान पर अजमेर जंक्शन रहा है.

इसी तरह से सबसे साफ जंक्शन में 26 उत्तर पश्चिम रेलवे शामिल है. 11वें स्थान पर फुलेरा, 12वें स्थान पर किशनगढ़, 14वें स्थान पर भगत की कोठी, 15वें पर मारवाड़ जंक्शन, 27वें पर श्री गंगानगर, 31वें पर अलवर, 32वें पर मारवाड़ पाली, 38वें स्थान पर हनुमानगढ़, 40वें पर भीलवाड़ा, 41वें पर बाड़मेर, 50वें पर जैसलमेर, 53 वें स्थान पर बीकानेर, 55वें पर दौसा, 57वें पर सीकर, 60वें पर फालना, 62वें पर लालगढ़, 73वें पर आबूरोड़, 78वें पर भिवानी और 95वें पर मेड़ता रोड जंक्शन शामिल है.

पढ़ें: आरएसएस और बीजेपी वाले देश से माफी मांगें, 70 साल तक महात्मा गांधी को समझने की भूल की : गहलोत

रेलवे के आला अधिकारियों ने बताय कि स्टेशनों की स्वच्छता की रैंकिंग प्रक्रिय मूल्यांकन में पार्किंग मुख्य प्रवेश द्वार प्लेटफॉर्म वेटिंग रूम में साफ-सफाई की प्रक्रिया का बिंदुवार आंकलन किया गया. इसके अलावा सीधे अवलोकन द्वारा ओपन एरिया टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था, वंडर एरिया, वाटर विथ वेटिंग रूम, रेलवे ट्रैक फुटओवर ब्रिज और स्टेशनों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा फीडबैक में इस प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग था. इसमें यात्रियों से स्टेशनों पर साफ-सफाई की स्थिति का फीडबैक लिया गया.

अलवर. देश में प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई स्वच्छता को लेकर मुहिम के बाद अब विभिन्न विभागों ने इस पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है. आमजन भी स्वच्छता को लेकर जागरूक होने लगा है और अपने क्षेत्र में इसे लेकर विशेष ध्यान देने लगा है. ऐसे में रेलवे की तरफ से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए देश के सभी जंक्शन और जोन का सर्वे कराय गया. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे देश में पहले स्थान पर रहा.

स्वच्छता में पहले स्थान पर रहा उत्तर पश्चिम रेलवे, अलवर जंक्शन देश में 31वें स्थान पर

इसके अलावा गैर उपनगरीय एनएसजी कैटेगरी में जयपुर और जोधपुर को स्वच्छता के लिए संपूर्ण भारत में पहला और दूसरा स्थान मिला. शुरुआत के टॉप 10 बेहतर जंक्शन में पहले स्थान पर जयपुर, दूसरे स्थान पर जोधपुर, तीसरे स्थान पर दुर्गापुरा, पांचवे स्थान पर गांधीनगर, छठे स्थान पर सूरतगढ़, आठवें स्थान पर उदयपुर सिटी और नौवें स्थान पर अजमेर जंक्शन रहा है.

इसी तरह से सबसे साफ जंक्शन में 26 उत्तर पश्चिम रेलवे शामिल है. 11वें स्थान पर फुलेरा, 12वें स्थान पर किशनगढ़, 14वें स्थान पर भगत की कोठी, 15वें पर मारवाड़ जंक्शन, 27वें पर श्री गंगानगर, 31वें पर अलवर, 32वें पर मारवाड़ पाली, 38वें स्थान पर हनुमानगढ़, 40वें पर भीलवाड़ा, 41वें पर बाड़मेर, 50वें पर जैसलमेर, 53 वें स्थान पर बीकानेर, 55वें पर दौसा, 57वें पर सीकर, 60वें पर फालना, 62वें पर लालगढ़, 73वें पर आबूरोड़, 78वें पर भिवानी और 95वें पर मेड़ता रोड जंक्शन शामिल है.

पढ़ें: आरएसएस और बीजेपी वाले देश से माफी मांगें, 70 साल तक महात्मा गांधी को समझने की भूल की : गहलोत

रेलवे के आला अधिकारियों ने बताय कि स्टेशनों की स्वच्छता की रैंकिंग प्रक्रिय मूल्यांकन में पार्किंग मुख्य प्रवेश द्वार प्लेटफॉर्म वेटिंग रूम में साफ-सफाई की प्रक्रिया का बिंदुवार आंकलन किया गया. इसके अलावा सीधे अवलोकन द्वारा ओपन एरिया टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था, वंडर एरिया, वाटर विथ वेटिंग रूम, रेलवे ट्रैक फुटओवर ब्रिज और स्टेशनों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा फीडबैक में इस प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग था. इसमें यात्रियों से स्टेशनों पर साफ-सफाई की स्थिति का फीडबैक लिया गया.

Intro:अलवर।
रेलवे की तरफ से स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे साफ सफाई में देश में पहले स्थान पर रहा है। जबकि देश के 100 बेहतर सफाई वाले स्टेशनों में अलवर जंक्शन 31 वें स्थान पर रहा है।


Body:देश के प्रधानमंत्री सहित सभी साफ सफाई पर खास ध्यान दे रहे हैं। लोगों को साफ सफाई रखने को अपने आसपास का क्षेत्र साफ रखने के लिए जागरूक किया जाता है। ऐसे में रेलवे की तरफ से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए देश के सभी जंक्शन व जॉन का सर्वे कराएगा। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे देश में पहले स्थान पर रहा है। इसके अलावा गैर उपनगरी एनएसजी केटेगरी में जयपुर व जोधपुर को स्वच्छता के लिए संपूर्ण भारत में पहला व दूसरा स्थान मिला है। शुरुआत के टॉप 10 बेहतर जंक्शन में पहले स्थान पर जयपुर, दूसरे स्थान पर जोधपुर, तीसरे स्थान पर दुर्गापुरा, पांचवे स्थान पर गांधीनगर, छठे स्थान पर सूरतगढ़, आठवें स्थान पर उदयपुर सिटी, नौवें स्थान पर अजमेर जंक्शन रहा है। इसी तरह से सबसे साफ जंक्शन में 26 उत्तर पश्चिम रेलवे के शामिल है। 11 वे स्थान पर फुलेरा, 12 वे स्थान पर किशनगढ़, 14 स्थान पर भगत की कोठी, 15 स्थान पर मारवाड़ जंक्शन, 27 स्थान पर श्री गंगानगर, 31वे स्थान पर अलवर, 32 स्थान पर मारवाड़ पाली, 38 वें स्थान पर हनुमानगढ़, 40 स्थान पर भीलवाड़ा, 41 स्थान पर बाड़मेर, 50वे स्थान पर जैसलमेर, 53 वे स्थान पर बीकानेर, 55वे दोसा, व57 वे सीकर, 60वे स्थान पर फालना, 62वे स्थान पर लालगढ़, 73वे आबूरोड़, 78 वे स्थान पर भिवानी व 95वे स्थान पर मेड़ता रोड जंक्शन शामिल है।


Conclusion:रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया स्टेशनों की स्वच्छता की रैंकिंग प्रक्रिया मूल्यांकन में पार्किंग मुख्य प्रवेश द्वार प्लेटफॉर्म वेटिंग रूम में साफ-सफाई की प्रक्रिया का बिंदुवार आकलन किया गया। इसके अलावा सीधे अवलोकन द्वारा ओपन एरिया टॉयलेट बैठने की व्यवस्था वंडर एरिया वाटर विथ वेटिंग रूम रेलवे ट्रैक फुटओवर ब्रिज स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा फीडबैक में यह प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग था। इसमें यात्रियों से स्टेशनों पर साफ सफाई की स्थिति का फीडबैक लिया गया। रेलवे के अधिकारी ने कहा कि देश में सबसे बेहतर साफ सफाई में उत्तर पश्चिम रेलवे रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.