ETV Bharat / city

अलवर के कई गांवों में NIA ने किया सर्च, टटलूबाजों ने टीम को लगवाई दौड़ - Thug detained during NIA search operation

अलवर के गोविंदगढ़ में एनआईए को एक हथियार सप्लायर की सूचना मिली थी. इसकी तलाश में टीम ने गोविंदगढ़ के आसपास के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन (NIA search operation in Alwar) चलाया. इस दौरान एक टटलूबाज को पकड़ा गया, जो लोगों से ऑनलाइन ठगी करता है. हालांकि टीम को वह व्यक्ति नहीं मिला जो हथियारों की सप्लाई करता है.

NIA search operation to nab a arms supplier in Alwar
टटलूबाजों ने लगवाई दौड़, अलवर के कई गांवों में NIA की टीम ने किया सर्च
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 11:08 PM IST

अलवर. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम मंगलवार को अलवर के गोविंदगढ़ क्षेत्र में पहुंची. गोविंदगढ़ के आसपास के क्षेत्र के कई गांवों में एनआईए ने सर्च ऑपरेशन (NIA search operation in Alwar) चलाया. लेकिन एनआईए को कोई सफलता नहीं मिली. दरअसल एनआईए की टीम को जिस व्यक्ति का इनपुट मिला, वो व्यक्ति टटलूबाज था, जो लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था.

एनआईए की टीम ने मंगलवार को राजस्थान में कई जगह छापेमारी की. इस दौरान एनआईए की टीम अलवर के गोविंदगढ़ पहुंची. गोविंदगढ़ में एनआईए की टीम को हथियार सप्लायर की सूचना थी. एनआईए की टीम ने अलवर पुलिस से इनपुट के आधार पर जानकारी जुटाने के लिए कहा. इस दौरान गोविंदगढ़ के पास एक गांव में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया.

पढ़ें: राजस्थान में PFI संगठन के 5 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 2 गिरफ्तार

पूछताछ के बाद व्यक्ति टटलूबाज निकला. उसने बताया कि वो लोगों से ऑनलाइन ठगी करता है. कार, बाइक व अन्य चीजों की फोटो डालकर लोगों को अपने जाल में फंसाता है. इसी बीच उसने हथियार की एक फोटो ऑनलाइन डाली थी. कुछ देर की पूछताछ के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई. इस दौरान एनआईए की टीम ने गोविंदगढ़ के आसपास क्षेत्र के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया व छानबीन की, लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली.

पढ़ें: 14 साल बाद जयपुर को फिर से दहलाने की थी साजिश, अलसुफा आतंकियों की प्लानिंग को लेकर NIA ने किए चौंकाने वाले खुलासे

टटलूबाज पूरे देश के लाखों लोगों को ठगते हैं. देशभर के विभिन्न राज्यों व शहरों से पुलिस मामलों की जांच पड़ताल व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलवर आती है. ऐसे में टटलूबाजों ने देश की सबसे बड़ी एजेंसी एनआईए को भी नहीं छोड़ा. टटलूबाजों के चलते एनआईए को भी कई घंटों तक दौड़ लगानी पड़ी. अलवर के अलावा भरतपुर के मेवात क्षेत्र में भी एनआईए की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. मेवात के टटलूबाजों के चलते एनआईए की टीम को कई घंटों तक परेशान होना पड़ा.

अलवर. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम मंगलवार को अलवर के गोविंदगढ़ क्षेत्र में पहुंची. गोविंदगढ़ के आसपास के क्षेत्र के कई गांवों में एनआईए ने सर्च ऑपरेशन (NIA search operation in Alwar) चलाया. लेकिन एनआईए को कोई सफलता नहीं मिली. दरअसल एनआईए की टीम को जिस व्यक्ति का इनपुट मिला, वो व्यक्ति टटलूबाज था, जो लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था.

एनआईए की टीम ने मंगलवार को राजस्थान में कई जगह छापेमारी की. इस दौरान एनआईए की टीम अलवर के गोविंदगढ़ पहुंची. गोविंदगढ़ में एनआईए की टीम को हथियार सप्लायर की सूचना थी. एनआईए की टीम ने अलवर पुलिस से इनपुट के आधार पर जानकारी जुटाने के लिए कहा. इस दौरान गोविंदगढ़ के पास एक गांव में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया.

पढ़ें: राजस्थान में PFI संगठन के 5 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 2 गिरफ्तार

पूछताछ के बाद व्यक्ति टटलूबाज निकला. उसने बताया कि वो लोगों से ऑनलाइन ठगी करता है. कार, बाइक व अन्य चीजों की फोटो डालकर लोगों को अपने जाल में फंसाता है. इसी बीच उसने हथियार की एक फोटो ऑनलाइन डाली थी. कुछ देर की पूछताछ के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई. इस दौरान एनआईए की टीम ने गोविंदगढ़ के आसपास क्षेत्र के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया व छानबीन की, लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली.

पढ़ें: 14 साल बाद जयपुर को फिर से दहलाने की थी साजिश, अलसुफा आतंकियों की प्लानिंग को लेकर NIA ने किए चौंकाने वाले खुलासे

टटलूबाज पूरे देश के लाखों लोगों को ठगते हैं. देशभर के विभिन्न राज्यों व शहरों से पुलिस मामलों की जांच पड़ताल व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलवर आती है. ऐसे में टटलूबाजों ने देश की सबसे बड़ी एजेंसी एनआईए को भी नहीं छोड़ा. टटलूबाजों के चलते एनआईए को भी कई घंटों तक दौड़ लगानी पड़ी. अलवर के अलावा भरतपुर के मेवात क्षेत्र में भी एनआईए की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. मेवात के टटलूबाजों के चलते एनआईए की टीम को कई घंटों तक परेशान होना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.