अलवर. भिवाडी के शेखपुर थाना अंतर्गत रभाना गांव में एक नवजात बच्ची सुनसान गली में कचरे के ढ़ेर में पड़ी मिली. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची भिवाड़ी पुलिस ने मानवीय संवेदना दिखते हुए नवजात को समय रहते अस्पताल पहुचाया. जिससे लावारिस नवजात की जान बचाई जा सकी. डॉक्टर नवजात का इलाज करने में लगे हैं. बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
पढ़ें: राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार
पुलिस ने बताया कि भिवाड़ी के शेखपुर अहीर थाना पुलिस को रभाना गांव की एक गली में सुनसान जगह भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामकिशोर चौधरी व पुलिस टीम द्वारा तुरंत प्रभाव से पहुंचकर बच्ची को तिजारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. शीघ्र ही उपचार मिलने से नवजात बच्ची की जान बच गई. सरपंच एवं पुलिस मित्र अकबर ने पुलिस को तुरंत सूचना देकर अपना फर्ज निभाया.
पढ़ें : धर्मांतरण और दुष्कर्म मामला : पुलिस ने जम्मू-कश्मीर और भरतपुर में डाला कैंप, SHO लाइन हाजिर
चिकित्सा प्रभारी रवि प्रकाश मीणा एवं शिशु विशेषज्ञ राजेंद्र ने बच्ची का उपचार कर रहे हैं. बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र का कहना है कि बच्ची स्वस्थ है लेकिन थोड़ी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बच्ची का जन्म सुबह लगभग 5 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है. प्री-मैच्योर होने के कारण बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया. बच्ची 7 माह की जन्मी है. उसके फेफड़े पूरी तरह से बने नहीं है यही वजह है कि सांस लेने की दिक्कत के चलते आईसीयू की जरूरत थी. ऐसी स्थिती में नवजात बालिका को अलवर के चाइल्ड केयर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.