अलवर. शहर में मल्टी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जा रही है. इसके लिए 20 एमएलडी का नया ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. 8 करोड़ रुपए की लागत से इस प्लांट का निर्माण चल रहा है और 3 करोड़ रुपए प्लांट के 10 साल के रखरखाव पर खर्च होंगे. जबकि एक करोड़ रुपए की प्लांट में नई मशीनें लगाई जाएंगी.
यूआईटी के अधिकारी ने कहा, कि 3 से 4 महीने में इस प्लांट का काम पूरा हो जाएगा. प्लांट का काम पूरा होने से सीवरेज के पानी का नियम के हिसाब से बेहतर निस्तारण हो सकेगा. प्रदूषण विभाग के नियमों के हिसाब से सीवर के पानी को सीधा नहीं छोड़ा जा सकता है. उसको नियम के हिसाब से ट्रीट करने के बाद ही नदी में छोड़ा जाता है या अन्य कामों में काम लिया जाता है.
अभी चल रहे 20 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट में शहर का 6 से 7 एमएलडी पानी ही पहुंच पाता है. हालांकि अलवर शहर में सीवरेज लाइन का काम पूरा हो चुका है और घरों में कनेक्शन भी सीवरेज के कर दिए गए हैं. उसके बाद भी विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण प्लांट का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: अनाज मंडी में 'तीसरी आंख', किसानों के अनाज पर रहेगी नजर
नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा, कि नया प्लांट बनने के बाद नियम के हिसाब से पानी ट्रीट हो सकेगा. वहीं नए प्लांट को बनाने वाले ठेकेदार और यूआईटी के अधिकारियों ने बताया, कि तेजी से प्लांट का काम चल रहा है, जल्द ही काम पूरा हो जाएगा.