अलवर. जिले में रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें भाग लेने के लिए सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्थिक परिस्थिति, महंगाई, गरीबी, देश में आर्थिक तबाही की स्थिति, बेरोजगारी और रिजर्व बैंक से निकाली राशि देश की संपदा बेचने जैसी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सीएए और एनआरसी देश के सामने लाया गया है, यह केंद्र सरकार की राजनीतिक चाल है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के खिलाफ अपशब्द कहे. उन्होंने कहा कि आरएसएस हर साल पथ संचलन निकालता है, लेकिन आज तक उनके पास अपना गाना तक नहीं है. पथ संचलन के दौरान बैंड पर जो गाना बजता है वो एक कम्युनिस्ट ने लिखा है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनपर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले पहले हाफ पेंट पहनते थे, वो अब फुल पेंट पर आ गए हैं.
अतुल अंजान ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत के पास विदेशों के लिए कर्ज की पहली किस्त चुकाने लायक नहीं है. उन्होंने सीएए और एनपीआर आंदोलन से देश को नुकसान की बात कही. उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह आंदोलनकारियों से चर्चा को लेकर तैयार होने की बात कह रहे है, लेकिन जब संसद में नागरिकता संशोधन कानून पास कराया था, उससे पहले चर्चा नहीं की गई.
यह भी पढे़ं- मनी लॉन्ड्रिंग केस : पूर्व IAS सिंघवी की अग्रिम जमानत खारिज
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री से तभी बात हो सकती है, जब सरकार पहले नागरिकता संशोधन कानून को वापस लें और इसमें संशोधन को तैयार हो. उन्होंने कहा कि सरकार पुराने वाले एनपीआर को लेकर आती है, तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन नई शर्तों के साथ एनपीआर कराने पर आपत्ति है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सीएए के पक्ष में आने की स्थिति में आगामी रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि परिस्थितियां खुद रास्ता बना लेती है, वैसे न्यायपालिका को ऐसा न्याय देना चाहिए जो न्याय संगत हो.