अलवर. सरिस्का की बाघिन एसटी-10 (Tigress ST-10) की शावक ने एक फीमेल शावक को जन्म दिया. 29 मार्च 2020 को शावक की पहली बार फोटो कैमरा ट्रैप में आई थी. उसके बाद शावक अपनी मां एसटी-10 के साथ था.
बीते दिनों शावक अपनी मां से अलग हो गया. कई दिनों तक शावक सरिस्का की टीम को नहीं मिला. कई दिनों की मशक्कत के बाद सरिस्का की टीम को शावक के पगमार्क मिले. ऐसे में सरिस्का प्रशासन की तरफ से शावक का नामकरण किया गया है. शावक की उम्र एक साल 5 माह हो चुकी है. यहां आने वाले पर्यटकों को अब ST-22 के भी दीदार हो सकेंगे. ST-22 की मूवमेंट सरिस्का क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है.
ST-10 के फीमेल शावक को ST-22 नाम दिया गया है. सरिस्का में अब 23 बाघ-बाघिन हैं. सरिस्का प्रशासन की तरफ से लगातार सभी बाघों की मॉनिटरिंग की जा रही है. इन पर 24 घंटे एक नजर रखने के लिए टीम लगाई गई है. साथ ही कैमरा ट्रैपिंग के माध्यम से भी सभी बाघों पर नजर रखी जा रही है. कैमरा ट्रैपिंग की मदद से बाघिन एसटी-22 की फोटो व वीडियो सरिस्का प्रशासन की तरफ से जारी की गई है.
सरिस्का में आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वन्यजीवों के लिए सरिस्का में पानी व खाने के पर्याप्त इंतजाम हैं. साथ ही सरिस्का प्रशासन की तरफ से सरिस्का के जंगल क्षेत्र में बसे गांवों को भी विस्थापित किया जा रहा है. ऐसे में बाघ व अन्य वन्यजीवों को घूमने के लिए खुला क्षेत्र मिल रहा है.