अलवर. जिले के केंद्रीय बस स्टैंड पर शनिवार रात विशेष समुदाय के दंपत्ति से मारपीट और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. भीड़ ने पहले आरोपी युवकों की पिटाई की और फिर कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने दोनों घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपी वंश और सुरेंद्र भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला थाना अधिकारी ने बताया कि नूंह मेवात में रहने वाले युवक ने मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीती रात उसकी पत्नी अपने पीहर डीडवाना से जयपुर होते हुए बस से अलवर पहुंची थी. अलवर पत्नी को लेने के लिए वह नूंह से आया हुआ था. शनिवार रात करीब 11:00 बजे वह पत्नी और छोटे बच्चों के साथ कचौरी खा रहे थे. इसी दौरान दो युवक आए और बदतमीजी करने लग गए. पीड़ित ने बताया कि आरोपी वंश और सुरेंद्र ने कहा कि हिंदुस्तान में विशेष समाज के लोग रहते हैं और राम-राम नहीं कहते हैं. राम-राम नहीं कहने पर उसके साथ मारपीट की गई.
पति के साथ मारपीट कर रहे आरोपियों को महिला ने रोका तो आरोपी महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगे. इस दौरान बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने आरोपी वंश और सुरेंद्र को पकड़ कर पिटाई कर दी और फिर कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें: मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है
कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित को राजीव गांधी अस्पतला में उपचार के लिए भर्ती कराया. पुलिस ने वंश और सुरेंद्र भाटिया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला थाना अधिकारी चौथमल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने समाजिक भाई-चारे को बिगाड़ने का काम किया है, मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.