अलवर. जिले में कोरोना के संक्रमण के बीच भाजपा के सांसद और विधायक अस्पतालों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को कमियां पूरा करने के निर्देश भी दे रहे हैं. मंगलवार को सांसद और शहर विधायक ने गीतानंद शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की.
कोरोना के शुरुआती समय में गायब रहे अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ अब सक्रिय नजर आ रहे हैं. प्रतिदिन जिले के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने बहरोड़ सरकारी अस्पताल को एक एंबुलेंस दी थी. इसके अलावा सभी अस्पतालों में कमियों को दूर करने के भी निर्देश दे रहे हैं.
मंगलवार को सांसद बाबा बालक नाथ ने गीतानंद शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, दवाई और इलाज संबंधित प्रभारी से बातचीत की. स्टाफ की कमी के चलते काफी दिक्कत हो रही है, ऐसे में सांसद ने अस्पताल के स्तर पर भी प्राइवेट स्टाफ रखने के निर्देश दिए. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए शिशु अस्पताल में 70 बेड पर ऑक्सीजन लाइन डाली जा रही है. बेड की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आईसीयू व वेंटिलेटर की व्यवस्था भी की गई है.
बता दें कि कोरोना के पहले और दूसरे लहर के दौरान बीमार हुए बच्चे पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित हुए, लेकिन ज्यादातर बच्चे होम क्वॉरेंटाइन में ही ठीक हो गए. अस्पताल में 6 बच्चे भर्ती हुए थे और इनमें सभी को छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा लगातार हालात सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं.,
सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि अलवर जिला बड़ा है, इसलिए यहां बेहतर हालात होना आवश्यक है. अलवर पर आसपास के जिलों का भी भार रहता है और बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए उत्तर प्रदेश और आसपास के जिलों से आते हैं. उन्होंने अस्पताल में चल रहे कार्य को देखने के बाद कहा कि सफाई व्यवस्था सही है और इसके अलावा लगातार काम भी चल रहा है.