अलवर. रेलवे की ओर से मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से रेल से होने वाले हादसों से लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत मोबाइल वीडियो वैन रेलवे स्टेशन आदि के पास जाकर आमजन को जागरूकता की कमी से रेल से होने वाली दुर्घटनाओं में रोकने के लिए जागरूक करेंगी. इस दौरान अलवर रेलवे स्टेशन के बाहर मोबाइल वैन खड़ी रही. जिस पर विभिन्न तरह की वीडियो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलती रही. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित रहे.
रेलवे कर्मचारी विवेकानंद ने बताया कि रेलवे की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया है. रेल में यात्रा के दौरान होने वाली जहरखुरानी की घटना, पटरी पर पशु चराने, फाटक बंद होने के बावजूद नीचे से निकलकर पटरी पार करना, चलती रेलगाड़ी में चढ़ना, चलती ट्रेन में दरवाजे पर बैठना, आदि दुर्घटनाओं में होने वाली अकाल मौत को रोकने के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया गया है. वह मोबाइल वैन लेकर अलवर से बेढम तक जाएंगे.
यह भी पढ़ें- सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी
रास्ते में पड़ने वाले सभी कस्बों और शहरों में मोबाइल वैन द्वारा आमजन को जागरूक किया जाएगा, जिससे जो रेल दुर्घटना की वजह से अकाल मौत होती है, उनमें ज्यादा से ज्यादा कमी आए और आम नागरिक जागरूक हो सके. इसलिए रेलवे प्रशासन की तरफ से मोबाइल वैन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे वह रेलवे से होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकें. वहीं मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि स्टेशन के अंदर और स्टेशन के आसपास गंदगी नहीं फैलाएं, जिससे स्वच्छता बनी रहे.