अलवर. जिले के उमरेण गांव में बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को लोगों ने पकड़ कर जमकर (Mob beats up two bike thieves ) पीटा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उमरेण कस्बे में चोरों ने मौका देखा और बाइक का लॉक तोड़ दिया. माही ज्वेलर्स दुकान के सामने बाइक खड़ी बाइक को दो चोर चोरी कर रहे थे. माही ज्वेलर्स दुकानदार के लगे सीसीटीवी कैमरे में पुरी घटना कैद हो गई. ज्वेलर्स की दुकान पर बैठे स्टाफ ने कैमरे की रिकॉर्डिंग में यह पूरी घटना देखी और तुरंत दुकान पर बैठे लोगों ने चोरों को पकड़ लिया. इस दौरान शोर-शराबा सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी. भीड़ ने दोनों चोरों को जमकर पीटा.
पढ़े: Viral Video: भरतपुर में चोरों को बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है. लोगों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.