ETV Bharat / city

अलवरः मॉल के बाहर गार्डों पर हमला करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर - अलवर हिंदी न्यूज़

अलवर पुलिस फिर एक बार अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में है. बदमाशों की ओर से मॉल के बाहर खड़े गार्ड पर जीप से जानलेवा हमला करने के 4 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

अलवर जीप से गार्डों पर हमला , alwar mall gaurds news
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 5:04 AM IST

अलवर. एक कार चालक मॉल के बाहर गार्ड से पार्किंग को लेकर हुए विवाद से इतना नाराज हो गया कि उसने जीप से गार्डों को कुचलने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि गार्ड तत्परता दिखा कर भाग गए. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि इन्हें किसी तरह का खौफ नहीं है.

गार्डों पर हमला करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त दूर

बता दें कि अलवर की मनु मार्ग पर स्थित मॉल के बाहर एक जीप को पार्किंग में खड़ी करने का कहना सुरक्षा में लगे गार्ड को भारी पड़ गया. जीप नंबर RJ32 UA5036 13 सितंबर शाम को करीब 8:00 बजे कुछ युवक मॉल पर आते हैं और पार्किंग को लेकर यहां खड़े गार्डों से कुछ कहासुनी करते है. इस पर कंडक्टर साइड में बैठा युवक तेश में उतरता है और ड्राइविंग कर रहे युवक को जबरदस्ती नीचे उतरता है. फिर गाड़ी को आगे ले जाकर वापस बैक कर आता है और गाड़ियों को तोड़ता हुआ सुरक्षाकर्मियों को कुचलने का प्रयास करता है.

पढ़ेंः हवाला कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...24.57 लाख बरामद

बड़ी मुश्किल से गार्डों ने अपनी जान बचाई.14 तारीख को शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराने के बाद गाड़ी नंबर और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दी गई थी. लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पढ़ेंः मूलभूत सुविधाओ को तरस रहे सुराणा कॉलोनी के वाशिंदे...खुद ही कर रहे सफाई

वहीं गार्डों का कहना है कि पुलिस के ओर से अभी तक मॉल पर आकर जांच पड़ताल नहीं की गई है और ना ही घटना का मौका मुआयना किया गया है. जबकि यह घटना 13 तारीख की है और 14 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने अभी तक ना तो उन अपराधियों को पकड़ा है और ना ही हम से आकर कोई पूछताछ की है. हमें लगता है पुलिस इस मामले को पूरी तरीके से दबाने का प्रयास कर रही है.

अलवर. एक कार चालक मॉल के बाहर गार्ड से पार्किंग को लेकर हुए विवाद से इतना नाराज हो गया कि उसने जीप से गार्डों को कुचलने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि गार्ड तत्परता दिखा कर भाग गए. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि इन्हें किसी तरह का खौफ नहीं है.

गार्डों पर हमला करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त दूर

बता दें कि अलवर की मनु मार्ग पर स्थित मॉल के बाहर एक जीप को पार्किंग में खड़ी करने का कहना सुरक्षा में लगे गार्ड को भारी पड़ गया. जीप नंबर RJ32 UA5036 13 सितंबर शाम को करीब 8:00 बजे कुछ युवक मॉल पर आते हैं और पार्किंग को लेकर यहां खड़े गार्डों से कुछ कहासुनी करते है. इस पर कंडक्टर साइड में बैठा युवक तेश में उतरता है और ड्राइविंग कर रहे युवक को जबरदस्ती नीचे उतरता है. फिर गाड़ी को आगे ले जाकर वापस बैक कर आता है और गाड़ियों को तोड़ता हुआ सुरक्षाकर्मियों को कुचलने का प्रयास करता है.

पढ़ेंः हवाला कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...24.57 लाख बरामद

बड़ी मुश्किल से गार्डों ने अपनी जान बचाई.14 तारीख को शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराने के बाद गाड़ी नंबर और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दी गई थी. लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पढ़ेंः मूलभूत सुविधाओ को तरस रहे सुराणा कॉलोनी के वाशिंदे...खुद ही कर रहे सफाई

वहीं गार्डों का कहना है कि पुलिस के ओर से अभी तक मॉल पर आकर जांच पड़ताल नहीं की गई है और ना ही घटना का मौका मुआयना किया गया है. जबकि यह घटना 13 तारीख की है और 14 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने अभी तक ना तो उन अपराधियों को पकड़ा है और ना ही हम से आकर कोई पूछताछ की है. हमें लगता है पुलिस इस मामले को पूरी तरीके से दबाने का प्रयास कर रही है.

Intro:अलवर पुलिस फिर एक बार अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में है। बदमाशों द्वारा मॉल के बाहर खड़े गार्ड पर जीप के द्वारा जानलेवा हमला करने के 4 दिन बाद भी अभी तक कोई भी आरोपी को पुलिस ने नही पकड़ा है। और ना ही अब तक घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। अलवर मैं बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं। इन्हें किसी तरह का खौफ नहीं है। इस तरह की एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जहां एक कार चालक मॉल के बाहर गार्ड से पार्किंग को लेकर तू तू मैं मैं में इतना नाराज हुए कि उसने जीप से गार्ड को कुचलने की कोशिश की। और एक बार जाने के बाद वापस जीप को लेकर आए और गार्डों को कुचलने के लिए दो बार प्रयास किया। गनीमत यह रही कि गार्ड तत्परता दिखा कर भाग गए।


Body:इस वीडियो को देखकर आप भी सोचेंगे आखिर अलवर में गुंडागर्दी कैसे खत्म होगी। अलवर की मनु मार्ग पर स्थित एक मॉल के बाहर एक जीप को पार्किंग में खड़ी करने का कहना सुरक्षा में लगे गार्ड को भारी पड़ सकता था। जीप नंबर RJ32 UA5036 13 सितंबर शाम को करीब 8:00 बजे कुछ युवक मॉल पर आते हैं। और पार्किंग को लेकर यहां खड़े गार्डों से कुछ कहासुनी होती है। इस पर कंडक्टर साइड में बैठा युवक तेश में उतरता है और ड्राइविंग कर रहे युवक को जबरदस्ती नीचे उतरता है। फिर गाड़ी को आगे ले जाकर वापस बैक कर आता है। और गाड़ियों को तोड़ता हुआ सुरक्षाकर्मियों को कुचलने के प्रयास करता है। बड़ी मुश्किल गार्डों ने अपनी जान बचाई। लेकिन 14 तारीख को शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराने के बाद गाड़ी नंबर और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दी गई। लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। आखिर कैसे शहर में गुंडाराज खत्म होगा। लगातार बढ़ रहे अपराधियों के हौसले से आमजन में दहशत का माहौल है।


Conclusion:वही गार्डों का कहना है कि पुलिस के द्वारा अभी तक मॉल पर आकर जांच पड़ताल नहीं की गई है। और ना ही घटना का मोकामुआवन किया है। जबकि यह घटना 13 तारीख की है। और 14 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने अभी तक ना तो उन अपराधियों को पकड़ा है। और ना ही हम से आकर कोई पूछताछ की है। हमें लगता है पुलिस इस मामले को पूरी तरीके से दबाने का प्रयास कर रही है। बाईट- शिवचरण गार्ड बाईट- मोतीलाल गार्डों का सुपरवाइजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.