अलवर. जिले में एटीएम कटने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक महीने में अज्ञात बदमाशों ने करीब 5 एटीएम काटने का असफल प्रयास किया. लेकिन पुलिस इन एटीएम काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है. सोमवार सुबह भी एनईबी थाना क्षेत्र में HDFC बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काटने का असफल प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार बदमाश एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए और 1 कैमरे पर कागज चिपका दिए. लेकिन जब बदमाशों से एटीएम नहीं कट पाया तो बदमाश मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलने पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
पढ़ें- अलवरः बदमाशों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास, लुटने से बच गई नकदी
दुकान मालिक पंकज मल्होत्रा ने बताया कि रविवार रात एचडीएफसी बैंक, जयपुर से फोन आया कि एटीएम पर कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. इस पर उन्होंने अपने पड़ोसी को एटीएम देखने को बोला. तो पड़ोसी ने बताया एटीएम पर लूटने की वारदात हुई है और पुलिस मौके पर आई हुई है. उन्होंने बताया कि तभी वह मौके पर आया तो एटीएम पर पुलिस खड़ी थी. उन्होंने सुबह आकर देखा तो एटीएम के अंदर लगे सभी कैमरे गायब मिले और एक कैमरे पर कागज लगा हुआ मिला.
उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन को 2 जगह कटर से काटने का प्रयास किया गया. साथ ही एटीएम के बाहर लगे साइरन को बिजली की चाबी से उखाड़ने का प्रयास किया गया था. दुकान मालिक ने बताया कि एटीएम के बाहर सड़क पर बना नाला और आने जाने के लिए रास्ता नहीं है. फिर भी बदमाशों ने गैस कटर को लेकर आए और उसको काटने का प्रयास किया.