अलवर. जिले में इन दिनों एटीएम काटने और उखाड़ने वाला गिरोह सक्रिय है. बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हनुमान चौराहे के पास एक बार फिर एटीएम लूटने का बदमाशों ने प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा. वहीं पुलिस एटीएम पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार हनुमान चौराहे के पास लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में घुसकर बदमाशों ने मशीन तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया है. लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो सके. गुरुवार सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला. इस पर उन्होंने बैंक प्रशासन और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी बैठक
बताया जा रहा है कि घटना के समय एटीएम में रुपए रखे हुए थे. घटना की सूचना पाकर अरावली विहार थाना पुलिस और एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस बदमाशों की जानकारी के लिए एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
पड़ोसी दुकानदार हीरालाल ने बताया कि पुलिस की गश्त व्यवस्था सही नहीं है. जिससे आए दिन एटीएम लूट की घटनाएं हो रही है और ना ही बैंक प्रशासन इन एटीएम में गार्ड की व्यवस्था करता है. यदि हर एटीएम में गार्ड हो तो यह लूट की वारदात के आंकड़े कम हो जाएगे.
एनईबी के थानाधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि यह लूट की घटना नहीं है. किसी ने एटीएम के साथ छेड़खानी की है, क्योंकि यदि लूट की घटना होती तो एटीएम मशीन काम नहीं करती.