अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के अधीन राजकीय जिला चिकित्सालय धर्मशाला में बन रही कोरोना लैब का मंगलवार को श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने निरीक्षण किया. साथ ही जल्द से जल्द काम पूरा कर कोरोना लैब को चालू करने के निर्देश दिए. इस मौके पर डिप्टी कंट्रोलर डॉ. सुरेश बत्रा, डॉक्टर राजीव गुप्ता, डॉक्टर मोहन लाल सिंधी, डॉ. तरुण यादव सहित अनेक डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में अलवर जिले में सबसे पहले कोरोना लैब शुरू हो रही है.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि करोड़ों की लागत से कोरोना लैब स्थापित की जा रही है. जिसमें बिल्डिंग निर्माण का काम किया जा रहा है और मशीनें भी विदेश से जयपुर आ चुकी हैं. साथ ही बताया कि डॉक्टर की टीम और जयपुर से अधिकारियों की टीम मॉनिटरिंग इसकी कर रही है. उन्होंने बताया कि 10 दिन में लैब को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. इस महीने के अंत तक कोरोना के सैंपल की जांच अलवर की कोरोना लैब में शुरू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें. जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट, एक ही परिवार के 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
जूली ने कहा कि अलवर जिले में सोमवार को अचानक कोरोना के मामले बढ़े हैं. सोमवार और मंगलवार को बड़ी संख्या में बिना लक्षण के कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अलवर के सैंपल की जांच 2 दिन से 6 दिन तक पेंडिंग चल रही है. इतने दिन तक वह व्यक्ति खुले में घूमता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके चलते बाजारों में भीड़ अधिक होने लगी है और सामान लेते समय लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए और भीड़ भाड़ में जाने से बचना चाहिए, क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.