अलवर. कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत रविवार को अलवर पुराना सूचना केंद्र से स्काउट गाइड की ओर से रैली निकाली गई. इस रैली को श्रम मंत्री टीकाराम जूली और नगर परिषद सभापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली पुराना सूचना केंद्र से शुरू होकर मन्नी का बड़ होते हुए चर्च रोड होप सर्कस और घंटाघर होते हुए वापस कटला होते हुए पुराना सूचना केंद्र पहुंची. यह रैली जन जागृति के लिए निकाली गई.
इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि कोराना को हराना है तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूर करनी है. इस रैली के शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता भी मौजूद रही. इस अवसर पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास में जुटे हुए हैं और इसी दृष्टि से यह जन जागरण अभियान शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें- गुर्जर महापंचायत ने सरकार को दिया 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम, समझौते की पालना नहीं हुई तो 1 नवंबर से आंदोलन
इस अभियान के तहत 2 करोड़ मास्क बांटने का निश्चय किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं रहे. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि घर से जब भी निकले तो मास्क पहन कर निकले और 2 गज की दूरी बनाए रखें. जूली ने कहा कि हमें कोरोना को हराना है और यह तभी संभव है, जब लोग जागरूक होकर मास्क लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेंगे.