ETV Bharat / city

अलवर में बेखौफ हो चुके खनन माफिया, खुलेआम कर रहे जानलेवा हमले - राजस्थान में होमगार्ड का मर्डर

सरिस्का के टहला क्षेत्र में हुई घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि अलवर क्षेत्र में खनन माफिया बेकाबू है. अवैध खनन रोकने के प्रयास कर रहे एक बॉर्डर होमगार्ड पर खनन माफियाओं ने गाड़ी चला दी. इस घटना में बॉर्डर होमगार्ड की मौत हो गई. अलवर अवैध खनन का गढ़ बन चुका है. इसका प्रमाण खनन विभाग के आंकड़े देख कर पता चलता है.

राजस्थान में होमगार्ड का मर्डर, Murder of home guard in Rajasthan
प्रदेश में बेखौफ हो चुके हैं खनन माफिया
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:00 AM IST

अलवर. प्रदेश में अवैध खनन माफिया बेखौफ और बेकाबू हो चुके हैं. पुलिस और सरकार की नाक के नीचे माफिया खुलेआम अवैध खनन करते हैं. आए दिन खनन विभाग और वन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला भी सामने आता है. रविवार सुबह सरिस्का के टहला क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे लोगों ने एक बॉर्डर होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में होमगार्ड की मौत हो गई. अलवर में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस और सरकारी विभागों के अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं.

रविवार सुबह सरिस्का के टहला क्षेत्र में हुई घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि अलवर क्षेत्र में खनन माफिया बेकाबू है. अवैध खनन रोकने के प्रयास कर रहे एक बॉर्डर होमगार्ड पर खनन माफियाओं ने गाड़ी चला दी. इस घटना में बॉर्डर होमगार्ड की मौत हो गई. अलवर अवैध खनन का गढ़ बन चुका है. इसका प्रमाण खनन विभाग के आंकड़े देख कर पता चलता है.

प्रदेश में बेखौफ हो चुके हैं खनन माफिया

बीते साल दिसंबर माह तक अवैध खनन के 94 मामले पकड़े गए. इनमें से 67 बजरी अवैध खनन और अन्य पत्थर अवैध खनन के हैं. इन सब मामलों में केवल 4 मामलों में विभाग की तरफ से एफ आई आर दर्ज कराई गई. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन करने वालों से 40 लाख 62 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

हरियाणा में खनन पर रोक के दौरान जिले के तिजारा भिवाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन करके खान माफियाओं ने करोड़ों रुपए का मिनरल हरियाणा में भेज दिया. खान माफियाओं का यह खेल कई सालों तक चला. नतीजतन अवैध खनन से अलवर जिले की पहाड़ियां से 52 करोड़ 2 लाख 83 हजार 390 मिल्टन मिल्टन निकाला गया. इस कारण जिले को करीब 430 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इसमें ज्यादा मिल हरियाणा भेजा गया. यह खुलासा एनजीटी में जिले से संबंधित एक मामले में प्रशासन की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में हुआ है.

यह भी पढ़ें : 'बेखौफ' हैं खनन माफिया...बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर से रौंदा

फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने सरकार के सभी दावों की पोल खोलते हुए का अलवर जिले में 274 स्थानों पर अवैध खनन होने की बात कही थी. इसमें 225 अवैध खनन अलवर क्षेत्र और अन्य 49 जगह कोटपूतली में है. इनमें से 200 से ज्यादा क्षेत्र वन एरिया में आते हैं, जहां अवैध खनन के प्रमाण मिले हैं.

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इसमें से 101 स्थानों पर अवैध खनन के अवशेष मिले. जबकि 36 ऐसी जगह हैं, जहां स्वीकृत लीज के आसपास अवैध खनन मिला है. अरावली के पहाड़ गायब होने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा टिप्पणी की जा चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था 'क्या इन पहाड़ों को हनुमान जी उठा ले गए.' कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी अलवर में लगातार अवैध खनन का सिलसिला जारी है. खनन विभाग व वन विभाग की टीम पर हमले होते हैं. इस दिन पहले खनन विभाग की गाड़ी पर अवैध खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इसमें गाड़ी छतिग्रस्त हो गई और एक कर्मचारी घायल हुआ था. इसके अलावा वन विभाग की टीम पर भी आए दिन हम भी होते हैं. लेकिन उसके बाद भी अवैध खनन का सिलसिला जारी है.

अलवर. प्रदेश में अवैध खनन माफिया बेखौफ और बेकाबू हो चुके हैं. पुलिस और सरकार की नाक के नीचे माफिया खुलेआम अवैध खनन करते हैं. आए दिन खनन विभाग और वन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला भी सामने आता है. रविवार सुबह सरिस्का के टहला क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे लोगों ने एक बॉर्डर होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में होमगार्ड की मौत हो गई. अलवर में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस और सरकारी विभागों के अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं.

रविवार सुबह सरिस्का के टहला क्षेत्र में हुई घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि अलवर क्षेत्र में खनन माफिया बेकाबू है. अवैध खनन रोकने के प्रयास कर रहे एक बॉर्डर होमगार्ड पर खनन माफियाओं ने गाड़ी चला दी. इस घटना में बॉर्डर होमगार्ड की मौत हो गई. अलवर अवैध खनन का गढ़ बन चुका है. इसका प्रमाण खनन विभाग के आंकड़े देख कर पता चलता है.

प्रदेश में बेखौफ हो चुके हैं खनन माफिया

बीते साल दिसंबर माह तक अवैध खनन के 94 मामले पकड़े गए. इनमें से 67 बजरी अवैध खनन और अन्य पत्थर अवैध खनन के हैं. इन सब मामलों में केवल 4 मामलों में विभाग की तरफ से एफ आई आर दर्ज कराई गई. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन करने वालों से 40 लाख 62 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

हरियाणा में खनन पर रोक के दौरान जिले के तिजारा भिवाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन करके खान माफियाओं ने करोड़ों रुपए का मिनरल हरियाणा में भेज दिया. खान माफियाओं का यह खेल कई सालों तक चला. नतीजतन अवैध खनन से अलवर जिले की पहाड़ियां से 52 करोड़ 2 लाख 83 हजार 390 मिल्टन मिल्टन निकाला गया. इस कारण जिले को करीब 430 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इसमें ज्यादा मिल हरियाणा भेजा गया. यह खुलासा एनजीटी में जिले से संबंधित एक मामले में प्रशासन की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में हुआ है.

यह भी पढ़ें : 'बेखौफ' हैं खनन माफिया...बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर से रौंदा

फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने सरकार के सभी दावों की पोल खोलते हुए का अलवर जिले में 274 स्थानों पर अवैध खनन होने की बात कही थी. इसमें 225 अवैध खनन अलवर क्षेत्र और अन्य 49 जगह कोटपूतली में है. इनमें से 200 से ज्यादा क्षेत्र वन एरिया में आते हैं, जहां अवैध खनन के प्रमाण मिले हैं.

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इसमें से 101 स्थानों पर अवैध खनन के अवशेष मिले. जबकि 36 ऐसी जगह हैं, जहां स्वीकृत लीज के आसपास अवैध खनन मिला है. अरावली के पहाड़ गायब होने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा टिप्पणी की जा चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था 'क्या इन पहाड़ों को हनुमान जी उठा ले गए.' कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी अलवर में लगातार अवैध खनन का सिलसिला जारी है. खनन विभाग व वन विभाग की टीम पर हमले होते हैं. इस दिन पहले खनन विभाग की गाड़ी पर अवैध खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इसमें गाड़ी छतिग्रस्त हो गई और एक कर्मचारी घायल हुआ था. इसके अलावा वन विभाग की टीम पर भी आए दिन हम भी होते हैं. लेकिन उसके बाद भी अवैध खनन का सिलसिला जारी है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.