ETV Bharat / city

अलवर : कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर मेडिकल स्टोर संचालकों का चालान, संचालकों ने किया विरोध प्रदर्शन - Corona cases in Rajasthan

अलवर के मुंडावर में कोरोना गाइडलाइनों की पालना नहीं करने पर पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया और कई संचालकों के चालान भी काटे. जिसके बाद रविवार को मेडिकल स्टोर संचालकों ने चालान काटने का विरोध जताया. संचालकों ने अपनी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

राजस्थान हिंदी न्यूज , Corona cases in Rajasthan
चालान काटने के विरोध में मेडिकल स्टोर संचालकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:12 PM IST

मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच यहां खुले मेडिकल स्टोर में गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर शनिवार देर शाम प्रशासन ने अभियान चलाकर चार मेडिकल स्टोर का चालान किया. सभी को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए गए.

जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालकों ने जबरन चालान काटने के विरोध में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपनी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बन्द करने का निर्णय लिया. साथ ही संचालकों ने उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर और ड्रग कंट्रोलर को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की.

उल्लेखनीय है कि स्थानीय प्रशासन ने कस्बा स्थित मनीष मेडिकल, गुप्ता मेडिकल, अरविंद मेडिकल, संग्राम सिंह मेडिकल का कोविड गाइडलाइंस का उलंघन करने पर चालान काट दिया. इस दौरान प्रशासन ने सभी संचालकों को कोविड गाइडलाइंस की पालना करने के निर्देश भी दिए.

मेडिकल स्टोर संचालकों ने रविवार सुबह से ही स्थानीय प्रशासन की ओर से जबरदस्ती और बेवजह चालान काटने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सभी ने अनिश्चितकाल के लिए कस्बे के समस्त मेडिकल स्टोर बंद करने का निर्णय लिया. कस्बे में रविवार पूरे दिन समस्त मेडिकल स्टोर बंद होने के कारण कस्बे में मरीज और उनके परिजन दवाइयों को लेकर खासा परेशान रहे.

पढ़ें- कोरोना में जनभागीदारी को लेकर फेसबुक लाइव के जरिए आमजन से रूबरू हुए पूनिया, कहा- यह वक्त सियासत का नहीं जनसेवा का है

मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जबरन हमारी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए और चालान भी काट दिए गए, जिसके कारण समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों में रोष व्याप्त है और समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा गया.

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर और राजीव गांधी युवा बिग्रेड के जिला संयोजक तपन कौशिक ने सीएम राजस्थान अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र प्रेषित कर आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम राम सिंह राजावत का कहना है कि मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइंस का उलंघन करने पर चालान काटा गया है.

मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच यहां खुले मेडिकल स्टोर में गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर शनिवार देर शाम प्रशासन ने अभियान चलाकर चार मेडिकल स्टोर का चालान किया. सभी को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए गए.

जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालकों ने जबरन चालान काटने के विरोध में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपनी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बन्द करने का निर्णय लिया. साथ ही संचालकों ने उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर और ड्रग कंट्रोलर को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की.

उल्लेखनीय है कि स्थानीय प्रशासन ने कस्बा स्थित मनीष मेडिकल, गुप्ता मेडिकल, अरविंद मेडिकल, संग्राम सिंह मेडिकल का कोविड गाइडलाइंस का उलंघन करने पर चालान काट दिया. इस दौरान प्रशासन ने सभी संचालकों को कोविड गाइडलाइंस की पालना करने के निर्देश भी दिए.

मेडिकल स्टोर संचालकों ने रविवार सुबह से ही स्थानीय प्रशासन की ओर से जबरदस्ती और बेवजह चालान काटने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सभी ने अनिश्चितकाल के लिए कस्बे के समस्त मेडिकल स्टोर बंद करने का निर्णय लिया. कस्बे में रविवार पूरे दिन समस्त मेडिकल स्टोर बंद होने के कारण कस्बे में मरीज और उनके परिजन दवाइयों को लेकर खासा परेशान रहे.

पढ़ें- कोरोना में जनभागीदारी को लेकर फेसबुक लाइव के जरिए आमजन से रूबरू हुए पूनिया, कहा- यह वक्त सियासत का नहीं जनसेवा का है

मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जबरन हमारी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए और चालान भी काट दिए गए, जिसके कारण समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों में रोष व्याप्त है और समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा गया.

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर और राजीव गांधी युवा बिग्रेड के जिला संयोजक तपन कौशिक ने सीएम राजस्थान अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र प्रेषित कर आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम राम सिंह राजावत का कहना है कि मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइंस का उलंघन करने पर चालान काटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.