ETV Bharat / city

अलवर : जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का काम, भिवाड़ी में नए अस्पताल का काम शीघ्र - visit of alwar ex minister jitendra singh

पर्यावरण दिवस के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधे लगाए. उसके बाद वार्ड का निरीक्षण किया.

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:01 PM IST

अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा. इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. साथ ही भिवाड़ी में सरकारी अस्पताल का एक्सटेंशन किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही जमीन चिन्हित करके नए अस्पताल भवन बनाया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है.

अलवर में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की डिमांड हो रही है. अलवर के साथ के अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन अलवर में अभी मेडिकल कॉलेज का काम शुरू नहीं हुआ. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. अलवर में दो मेडिकल कॉलेज होंगे. उन्होंने कहा कि अलवर में 24 नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे इसके तहत 7 ऑक्सीजन प्लांट जिला मुख्यालय पर रहेंगे. ऐसे में आने वाले समय में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी.

पढ़ें- World Environment Day 2021: राजस्थान का ऐसा गांव जहां पेड़ काटना तो दूर टहनी तक तोड़ना माना जाता है पाप

जितेंद्र सिंह ने कहा कि भिवाड़ी में लगातार मरीजों का दबाव रहता है. भिवाड़ी में पर्याप्त इलाज के इंतजाम नहीं है. भिवाड़ी औद्योगिक हब है. वहां की औद्योगिक इकाइयों में हजारों श्रमिक काम करते हैं. बढ़ती हुई जरूरतों को देखते हुए भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल का एक्सटेंशन किया जा रहा है.

Former Minister Jitendra Singh Rajiv Gandhi Hospital
एम्बुलेंस का उद्घाटन

भिवाड़ी में किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

भिवाडी के तिजारा में श्रम मंत्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जिसमें संस्थान की नव निर्मित एमओटी का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया गया. साथ ही विधायक संदीप यादव के कोटे से 24 लाख की एंबुलेंस का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हरी झण्डी दिखाकर उद्घाटन किया गया.

अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा. इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. साथ ही भिवाड़ी में सरकारी अस्पताल का एक्सटेंशन किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही जमीन चिन्हित करके नए अस्पताल भवन बनाया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है.

अलवर में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की डिमांड हो रही है. अलवर के साथ के अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन अलवर में अभी मेडिकल कॉलेज का काम शुरू नहीं हुआ. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. अलवर में दो मेडिकल कॉलेज होंगे. उन्होंने कहा कि अलवर में 24 नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे इसके तहत 7 ऑक्सीजन प्लांट जिला मुख्यालय पर रहेंगे. ऐसे में आने वाले समय में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी.

पढ़ें- World Environment Day 2021: राजस्थान का ऐसा गांव जहां पेड़ काटना तो दूर टहनी तक तोड़ना माना जाता है पाप

जितेंद्र सिंह ने कहा कि भिवाड़ी में लगातार मरीजों का दबाव रहता है. भिवाड़ी में पर्याप्त इलाज के इंतजाम नहीं है. भिवाड़ी औद्योगिक हब है. वहां की औद्योगिक इकाइयों में हजारों श्रमिक काम करते हैं. बढ़ती हुई जरूरतों को देखते हुए भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल का एक्सटेंशन किया जा रहा है.

Former Minister Jitendra Singh Rajiv Gandhi Hospital
एम्बुलेंस का उद्घाटन

भिवाड़ी में किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

भिवाडी के तिजारा में श्रम मंत्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जिसमें संस्थान की नव निर्मित एमओटी का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया गया. साथ ही विधायक संदीप यादव के कोटे से 24 लाख की एंबुलेंस का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हरी झण्डी दिखाकर उद्घाटन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.