अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित झोपड़ी गांव में शुक्रवार रात एक विवाहिता ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. परिजनों मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ें- मां की साड़ी से फंदा लगाकर बीएससी के छात्र ने की आत्महत्या
वहीं, पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलवाकर घटनास्थल स्थल का मौका मुआयना करवाया है. पुलिस की ओर से पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष से जानकारी ली गई तो मौत का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरता राम ने बताया कि कंट्रोल रूम में शनिवार सुबह सूचना मिली की झोपड़ी गांव में किसी विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
राजगढ़ थाना निवासी खुर्शीद ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बहन की शादी 2002 में झोपड़ी गांव निवासी शहाबुद्दीन मेव के साथ हुई थी, जो फौज में नौकरी करता है. उन्होंने बताया कि गृह क्लेश के कारण उसकी बहन ने सुसाइड कर ली है. मृतका के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.