अलवर. बीकानेर रेलवे मंडल के रेवाड़ी-हिसार रेलवे खंड के मध्य जीताखेड़ी और खांसी स्टेशनों के बीच आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक दिया जा रहा है. इसलिए इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
पढ़ें- विधानसभा उप चुनाव: मंडावा के बाजार से चुनावी चर्चा, स्थानीय ही नहीं, राष्ट्रीय मुद्दे भी हावी
बता दें कि 12 अक्टूबर को जयपुर-हिसार पैसेंजर, रेवाड़ी-भटिंडा पैसेंजर, लुधियाना-भिवानी पैसेंजर और भिवानी रेवाड़ी पैसेंजर रद्द रहेंगी. इसके अलावा चाकसू रेलवे स्टेशन पर नई लूप लाइन के निर्माण कार्य के चलते 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक फ्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसलिए इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे 15 मिनट देरी से संचालित होगी. इसके अलावा एर्नाकुलम अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को चेतनानी स्टेशन पर 15 मिनट के लिए रोका जाएगा.
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को ट्रेन के रद्दीकरण व अन्य बदलाव की जानकारी प्रत्येक स्टेशन पर दी जा रही है. साथ ही कहा कि त्यौहार के सीजन में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे की तरफ से लगातार डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई गई हैं. रेलवे की तरफ से साल भर रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य किए जाते हैं.