राजगढ़ (अलवर). अलवर के राजगढ़ थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक डीएसपी अंजलि अजीत जोरवाल और कोतवाल हरि सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई. बैठक में सीएलजी सदस्यों ने कस्बे की कई समस्याएं डीएसपी के सामने रखी गई.
सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में ट्रैफिक पुलिस लगाने, गोल सर्किल पर लगने वाली ठेलियों को सही ढंग से लगवाने, यातायात व्यवस्था को देखते हुए ऑटो रिक्शा को सर्किल पर सही स्थान पर खड़ा कर सवारी लेने, सर्किल पर लगने वाली अंडे की ठेलियों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होने से आमजन को परेशानियों के मद्देनजर उनको दूसरे स्थान पर लगवाने, कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब ठीक करवाने और सीसीटीवी कैमरा को वाई-फाई से जोड़ने की मांग की.
पढ़ें: करौलीः प्लास्टिक ना-बाबा-ना के नारों के साथ रैली निकाल दिया संदेश
साथ ही सीएलजी सदस्यों ने टहला बाईपास पर सड़क के किनारे भारी वाहनों के खड़ा हो जाने से दुर्घटना की संभवना के चलते उनको सड़क किनारे पर खड़ा नहीं करने, नवरात्रि पर्व को देखते हुए शाम को देवी जी मंदिर पर दो पुलिसकर्मी लगाने, कस्बे के गंगा बाग चौराहा, बस स्टैंड, गोल सर्किल और आसपास संचालित कोचिंग सेंटर के पास असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस गश्त की बात कही.