ETV Bharat / city

अलवर: जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में नदारद रहे कई विधायक और वरिष्ठ नेता

अलवर में कांग्रेसियों के बीच विवाद नजर आने लगा है. कोरोना के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक हुई. लेकिन इसमें ज्यादातर विधायक नदारत नजर आए, जिसका जवाब प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली भी नहीं दे पाए. बैठक में सभी विधायक और जिला अध्यक्ष सहित सभी को शामिल होना आवश्यक होता है. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

alwar news, जिला कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी अलवर, बैठक में नहीं आए कई विधायक और वरिष्ठ नेता, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, rajasthan congress, rajasthan politics
बैठक में नदारद रहे कई विधायक और वरिष्ठ नेता
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:52 AM IST

अलवर. कांग्रेस अपने ही घर में घिरती हुई नजर आ रही है. चुनाव के बाद एक बार फिर से कांग्रेसियों के बीच विवाद नजर आने लगा है. कोरोना काल के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक हुई. लेकिन इसमें कांग्रेस के कुछ विधायक और वरिष्ठ नेता नजर नहीं आए. वहीं मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

बैठक में नदारद रहे कई विधायक और वरिष्ठ नेता

पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने कहा कि लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है. ऐसे में काम करने की आवश्यकता है. व्यक्ति अपना काम करवाने के लिए खासा परेशान रहता है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं होती है. इस दौरान कई ऐसे मुद्दे सामने आए, जिनको सुनने के बाद कांग्रेस की अंदर कलह के बाद नजर आए.

यह भी पढ़ें: झालावाड़: वसुंधरा के गढ़ को फिर से ढहाते हुए कांग्रेस बनाएगी अपना बोर्ड- राखी गौतम

कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं के नेताओं के काम नहीं होने कार्यकर्ताओं के परेशान होने से ही कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने से जुड़े हुए कई तरह के मामले सामने आए. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में लगातार अधिकारियों को टारगेट किया जा रहा है. जिला स्तरीय बैठक में सभी विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का शामिल होना आवश्यक है. कोरोना के लंबे समय के बाद हुई इस बैठक के बाद अलवर की राजनीतिक गलियारों में कई तरह की हलचल नजर आने लगी है. कांग्रेस के नेता खुद के नेताओं के आरोपों से ही घिरते नजर आ रहे हैं.

अलवर. कांग्रेस अपने ही घर में घिरती हुई नजर आ रही है. चुनाव के बाद एक बार फिर से कांग्रेसियों के बीच विवाद नजर आने लगा है. कोरोना काल के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक हुई. लेकिन इसमें कांग्रेस के कुछ विधायक और वरिष्ठ नेता नजर नहीं आए. वहीं मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

बैठक में नदारद रहे कई विधायक और वरिष्ठ नेता

पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने कहा कि लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है. ऐसे में काम करने की आवश्यकता है. व्यक्ति अपना काम करवाने के लिए खासा परेशान रहता है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं होती है. इस दौरान कई ऐसे मुद्दे सामने आए, जिनको सुनने के बाद कांग्रेस की अंदर कलह के बाद नजर आए.

यह भी पढ़ें: झालावाड़: वसुंधरा के गढ़ को फिर से ढहाते हुए कांग्रेस बनाएगी अपना बोर्ड- राखी गौतम

कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं के नेताओं के काम नहीं होने कार्यकर्ताओं के परेशान होने से ही कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने से जुड़े हुए कई तरह के मामले सामने आए. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में लगातार अधिकारियों को टारगेट किया जा रहा है. जिला स्तरीय बैठक में सभी विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का शामिल होना आवश्यक है. कोरोना के लंबे समय के बाद हुई इस बैठक के बाद अलवर की राजनीतिक गलियारों में कई तरह की हलचल नजर आने लगी है. कांग्रेस के नेता खुद के नेताओं के आरोपों से ही घिरते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.