ETV Bharat / city

बदमाश पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, उत्तरांचल से खरीदी थी AK 47 - उत्तरांचल से खरीदे था AK 47

अलवर के बहरोड़ हवालात कांड के मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ पपला के साथी महिपाल गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच नीमराना थाने लाया गया. जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला से AK 47 के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने ये उत्तरांचल से खरीदना बताया. हालांकि, पपला के बताए पते के अनुसार जब पुलिस वहां गई तो वह व्यक्ति जिंदा नहीं था, उसकी मौत हो चुकी थी.

Badshah Mahipal Gurjar, महिपाल गुर्जर गिरफ्तार
पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Feb 11, 2021, 10:24 AM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ हवालात कांड के मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ पपला के साथी महिपाल गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच नीमराना थाने लाया गया. बदमाश महिपाल को पुलिस ने हरियाणा के कसौला बावल से गिरफ्तार किया था.

पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार

जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला से AK 47 के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने ये उत्तरांचल से खरीदना बताया. पपला के बताए पते के अनुसार जब पुलिस वहां गई तो वह व्यक्ति जिंदा नहीं था, उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ेंः पपला गुर्जर के पिता ने पुलिस व जेल प्रशासन पर लगाए आरोप, कहा- बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा

आईजी ने बताया कि बदमाश पपला अभी पूरी जानकारी नहीं दे रहा है. साथ ही सभी हथियार बदमाश महिपाल गुर्जर के घर इब्राहिमपुर से बरामद किए हैं, जो मकान में एक बैग के अंदर छुपा कर रखे थे. अभी पपला और महिपाल को आमने सामने कर पूछताछ की जाएगी कि जिसमें और खुलासा होने की आशंका है.

यह भी पढ़ेंः पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद

आईजी घुमरिया ने बताया कि फरारी के बाद पपला का पूरा सहयोग बदमाश महिपाल ही करता था. कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को आज 13 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पर पुलिस दोबारा से पपला को रिमांड पर लेगी ताकि और साथियों का भी पता चल सके.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ हवालात कांड के मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ पपला के साथी महिपाल गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच नीमराना थाने लाया गया. बदमाश महिपाल को पुलिस ने हरियाणा के कसौला बावल से गिरफ्तार किया था.

पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार

जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला से AK 47 के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने ये उत्तरांचल से खरीदना बताया. पपला के बताए पते के अनुसार जब पुलिस वहां गई तो वह व्यक्ति जिंदा नहीं था, उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ेंः पपला गुर्जर के पिता ने पुलिस व जेल प्रशासन पर लगाए आरोप, कहा- बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा

आईजी ने बताया कि बदमाश पपला अभी पूरी जानकारी नहीं दे रहा है. साथ ही सभी हथियार बदमाश महिपाल गुर्जर के घर इब्राहिमपुर से बरामद किए हैं, जो मकान में एक बैग के अंदर छुपा कर रखे थे. अभी पपला और महिपाल को आमने सामने कर पूछताछ की जाएगी कि जिसमें और खुलासा होने की आशंका है.

यह भी पढ़ेंः पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद

आईजी घुमरिया ने बताया कि फरारी के बाद पपला का पूरा सहयोग बदमाश महिपाल ही करता था. कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को आज 13 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पर पुलिस दोबारा से पपला को रिमांड पर लेगी ताकि और साथियों का भी पता चल सके.

Last Updated : Feb 11, 2021, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.