ETV Bharat / city

जिसने राम को छोड़ा राम ने उसे छोड़ दिया, राम को भूली कांग्रेस चली पतन की ओर: महंत प्रकाश दास महाराज - दादूपंथी ठिकाना गंगाबाग

महंत प्रकाश दास महाराज ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सवालों पर कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान राम को भूल चुकी है. इसी के कारण कांग्रेस अब पतन की ओर चल पड़ी है.

alwar news, अलवर खबर
महंत प्रकाश दास महाराज
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:01 AM IST

अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे स्थित दादूपंथी ठिकाना गंगाबाग महंत प्रकाश दास महाराज ने 1 किलो चांदी की ईट राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में भेंट की. यह भेंट राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के सानिध्य में की गई. इसके पश्चात श्री राम के दर्शन की पवित्र पावन यादगार को लेकर राजगढ़ पहुंचे.

महंत प्रकाश दास महाराज

शनिवार को एक निजी होटल में महंत प्रकाश दास महाराज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सवालों पर कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान राम को भूल चुकी है. इसी के कारण कांग्रेस अब पतन की ओर चल पड़ी है. उनके पास कोई नेतृत्व नहीं कोई विचारधारा नहीं है, कोई रचनात्मक कार्य नहीं है. कांग्रेस पार्टी के पास कोई लीडरशिप नहीं है.

पढ़ें- Special : अनलॉक में रिवर्स गेयर पर ऑटो इंडस्ट्री, संकट में युवाओं की नौकरी

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए महंत प्रकाश दास महाराज ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. वहां के आयोजन और भव्य कार्यक्रम जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से संपन्न हुआ, उसका बखान और गुणगान किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए महंत प्रकाश दास महाराज ने बताया कि जिसने राम को छोड़ा, राम ने उसे छोड़ दिया. राम को तो पार्टियों को मानना ही पड़ेगा, जिस पार्टी ने राम को नहीं माना, उसका देश में कोई अस्तित्व नहीं है और जो प्रभु राम के काज में विघ्न पैदा करेंगे तो पतन होगा ही. कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व कमजोर होता जा रहा है.

अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे स्थित दादूपंथी ठिकाना गंगाबाग महंत प्रकाश दास महाराज ने 1 किलो चांदी की ईट राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में भेंट की. यह भेंट राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के सानिध्य में की गई. इसके पश्चात श्री राम के दर्शन की पवित्र पावन यादगार को लेकर राजगढ़ पहुंचे.

महंत प्रकाश दास महाराज

शनिवार को एक निजी होटल में महंत प्रकाश दास महाराज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सवालों पर कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान राम को भूल चुकी है. इसी के कारण कांग्रेस अब पतन की ओर चल पड़ी है. उनके पास कोई नेतृत्व नहीं कोई विचारधारा नहीं है, कोई रचनात्मक कार्य नहीं है. कांग्रेस पार्टी के पास कोई लीडरशिप नहीं है.

पढ़ें- Special : अनलॉक में रिवर्स गेयर पर ऑटो इंडस्ट्री, संकट में युवाओं की नौकरी

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए महंत प्रकाश दास महाराज ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. वहां के आयोजन और भव्य कार्यक्रम जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से संपन्न हुआ, उसका बखान और गुणगान किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए महंत प्रकाश दास महाराज ने बताया कि जिसने राम को छोड़ा, राम ने उसे छोड़ दिया. राम को तो पार्टियों को मानना ही पड़ेगा, जिस पार्टी ने राम को नहीं माना, उसका देश में कोई अस्तित्व नहीं है और जो प्रभु राम के काज में विघ्न पैदा करेंगे तो पतन होगा ही. कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व कमजोर होता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.