ETV Bharat / city

बातों में फंसा कर लूटपाट करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan news

अलवर में बुजुर्गों को बातों में फंसा कर लूटपाट करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लोगों से लूटा गया सामान बरामद किया गया है. बदमाशों ने अलवर में 12 से अधिक लूट की घटनाओं को कबूला है.

Two crooks arrested in Alwar
लूटपाट करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:42 PM IST

अलवर. शहर में बुजुर्ग को झांसे में लेकर उनसे सोने के जेवरात और नकदी छिनने वाले गिरोह के दो बदमाशों को अरावली (Two crooks arrested in Alwar) विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है. दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि पिछले दिनों शहर में बुजुर्ग लोगों और महिलाओं को लॉटरी सहित अन्य चीजों का झांसा देकर सोने चांदी के जेवर और नकदी छीन कर फरार (Snatching cases in Alwar) होने की घटनाएं सामने आ रही थी. इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. सुखबीर की सूचना पर स्पेशल सेल की मदद से थाना पुलिस ने गिरोह के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी खैरथल के रहने वाले अमित और विक्की हैं. इनमें से विक्की खैरथल थाने का हिस्ट्रीशीटर है. विक्की के खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं. जबकि अमित के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 मामले दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों ने अलवर में इस तरह की 12 वारदातों को अंजाम देने की बात को कबूला है.

पढ़ें. Jaipur Crime News : चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उनकी गैंग में चार बदमाश हैं. इनमें से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर (Loot cases in Alwar) लिया है. इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. साथ ही उनके पास से लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने अपील की है कि बुजुर्ग व्यक्ति अकेले घर से नहीं निकले. खासकर के किसी भी लॉटरी या अन्य चीजों के झांसे में नहीं आएं.

अलवर. शहर में बुजुर्ग को झांसे में लेकर उनसे सोने के जेवरात और नकदी छिनने वाले गिरोह के दो बदमाशों को अरावली (Two crooks arrested in Alwar) विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है. दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि पिछले दिनों शहर में बुजुर्ग लोगों और महिलाओं को लॉटरी सहित अन्य चीजों का झांसा देकर सोने चांदी के जेवर और नकदी छीन कर फरार (Snatching cases in Alwar) होने की घटनाएं सामने आ रही थी. इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. सुखबीर की सूचना पर स्पेशल सेल की मदद से थाना पुलिस ने गिरोह के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी खैरथल के रहने वाले अमित और विक्की हैं. इनमें से विक्की खैरथल थाने का हिस्ट्रीशीटर है. विक्की के खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं. जबकि अमित के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 मामले दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों ने अलवर में इस तरह की 12 वारदातों को अंजाम देने की बात को कबूला है.

पढ़ें. Jaipur Crime News : चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उनकी गैंग में चार बदमाश हैं. इनमें से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर (Loot cases in Alwar) लिया है. इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. साथ ही उनके पास से लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने अपील की है कि बुजुर्ग व्यक्ति अकेले घर से नहीं निकले. खासकर के किसी भी लॉटरी या अन्य चीजों के झांसे में नहीं आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.