बहरोड (अलवर). नीमराणा के रोडवाल गांव के झिला में एक ईंट-भट्टे पर चोरी के आरोपी को पकड़ने गई तेलंगाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर (Telangana Police attacked by locals) दिया. हमले के दौरान तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिसकर्मियों ने भागगकर जान बचाई. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.
नीमराणा थाने के एएसआई मदन लाल गुर्जर ने बताया की तेलंगाना राज्य में वारंगल जिले की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को भिवानी हरियाणा में दबोचा था. उससे पूछताछ में दूसरे आरोपी के बारे में पचा चला. आरोपी की मोबाइल लोकेशन नीमराना थाना क्षेत्र के रोडवाल गांव के एक ईंट भट्टे की आ रही थी. तेलंगाना पुलिस दो गाड़ियों में सवार होकर रात करीब 11 बजे ईंट भट्टे पर पहुंच गई. वहां मौजूद भट्ठा संचालक तथा दर्जनों लोगों ने पुलिस वाहन देखते ही हमला कर दिया. लोगों ने पुलिसकर्मियों को गाड़ी से उतारकर पिटाई की और वाहन तोड़ दिए.
नीमराणा पुलिस गश्त के दौरान मौके पर पहुंची: पुलिस टीम ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई.पुलिसकर्मी माजरी कला गांव के एक एटीएम में घुस गए. ईंट भट्टा संचालक ने अपने अन्य लोगों को बुलाकर एटीएम से निकाल कर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर डाली. कुछ पुलिसकर्मी बचकर भागने में कामयाब हो गए. लेकिन एक इंस्पेक्टर हमलावरों के हत्थे चढ़ गया और बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर नीमराणा पुलिस थाने के गश्ती टीम के एसआई मदन लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर को बचाया और मौके से बिचपुरी गांव के तीन लड़कों को हिरासत में लिया है.
आरोपी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए. घायल तेलंगाना पुलिसकर्मियों को थाने में बीती रात करीब 12:00 बजे लाया गया. स्थानीय पुलिस उनसे घटना की जानकारी में जुट गई. वहीं तेलंगाना पुलिस की ओर से कोई मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज नही कराया गया.