ETV Bharat / city

अलवर: तेज आंधी-बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, दो मकानों को नुकसान - अलवर में बारिश

अलवर में शुक्रवार रात को आई तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी देखी गई. शहर के गुमानी का कुआं स्थित 2 मकानों में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उन मकानों में दरार पड़ गई. साथ ही बिजली के मीटर, एसी, वायरिंग सहित अन्य विद्युत उपकरण फुंक गए.

lightning falls in Alwar, Alwar News
तेज आंधी-बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:03 PM IST

अलवर. शहर में शुक्रवार देर रात आए तेज अंधड़ के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी देखी गई. 200 फीट रोड वंडर रेजिडेंस के पीछे गुमानी का कुआं पर आकाशीय बिजली गिरने से स्थानीय निवासी रामेश्वर सैनी के मकान की छत और कमरों में दरार आ गई. साथ ही उसके बिजली के मीटर, बिजली की वायरिंग सहित घरेलू उपकरण फूंक गए.

तेज आंधी-बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली

वहीं इस बिजली गिरने की घटना से रामेश्वर के मकान के पीछे रह रहे पड़ोसी शुभराम चौधरी के मकान में भी बिजली के उपकरण जल गए. जिससे उसे हजारों रुपये का नुकसान हो गया है. सुबह मकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई.

lightning falls in Alwar, Alwar News
बिजली गिरने से दीवार में आई दरार

पढ़ें- जोधपुर: स्थानीय लोगों ने किया पार्क में अतिक्रमण का विरोध, RAC तैनात

पीड़ितों ने बताया कि रात करीब 11 बजे अचानक आए अंधड़ और बारिश के दौरान बिजली चमकने लगी और एकदम उनके मकान पर आ गिरी. आसपास के लोगों ने देखा कि आकाश से एक आग का गोला उनकी छत पर आ गिरा. जिससे मकान के एक दीवार में दरार आ गई और छत में भी गड्ढा पड़ गया. रात को तो तेज बारिश और अंधड़ की वजह से लाइट चली गई.

lightning falls in Alwar, Alwar News
आकाशीय बिजली से वायर फूंके

पढ़ें- राजसमंद: कमरे में रस्सी से लटके मिले दंपती के शव, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने सुबह देखा तो कूलर, टीवी, पंखे सहित मीटर जल गया था. पड़ोसी शुभराम के मकान में लगा एसी और उसकी वायरिंग जल गई. इस मामले की जानकारी पीड़ित ने तहसीलदार को दी है. पीड़ितों का कहना है कि उनका परिवार गरीब है. उन्होंने सरकार से इस तूफान वह आकाशी बिजली गिरने की वजह से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है.

lightning falls in Alwar, Alwar News
आकाशीय बिजली से दीवार में छेद

अलवर. शहर में शुक्रवार देर रात आए तेज अंधड़ के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी देखी गई. 200 फीट रोड वंडर रेजिडेंस के पीछे गुमानी का कुआं पर आकाशीय बिजली गिरने से स्थानीय निवासी रामेश्वर सैनी के मकान की छत और कमरों में दरार आ गई. साथ ही उसके बिजली के मीटर, बिजली की वायरिंग सहित घरेलू उपकरण फूंक गए.

तेज आंधी-बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली

वहीं इस बिजली गिरने की घटना से रामेश्वर के मकान के पीछे रह रहे पड़ोसी शुभराम चौधरी के मकान में भी बिजली के उपकरण जल गए. जिससे उसे हजारों रुपये का नुकसान हो गया है. सुबह मकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई.

lightning falls in Alwar, Alwar News
बिजली गिरने से दीवार में आई दरार

पढ़ें- जोधपुर: स्थानीय लोगों ने किया पार्क में अतिक्रमण का विरोध, RAC तैनात

पीड़ितों ने बताया कि रात करीब 11 बजे अचानक आए अंधड़ और बारिश के दौरान बिजली चमकने लगी और एकदम उनके मकान पर आ गिरी. आसपास के लोगों ने देखा कि आकाश से एक आग का गोला उनकी छत पर आ गिरा. जिससे मकान के एक दीवार में दरार आ गई और छत में भी गड्ढा पड़ गया. रात को तो तेज बारिश और अंधड़ की वजह से लाइट चली गई.

lightning falls in Alwar, Alwar News
आकाशीय बिजली से वायर फूंके

पढ़ें- राजसमंद: कमरे में रस्सी से लटके मिले दंपती के शव, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने सुबह देखा तो कूलर, टीवी, पंखे सहित मीटर जल गया था. पड़ोसी शुभराम के मकान में लगा एसी और उसकी वायरिंग जल गई. इस मामले की जानकारी पीड़ित ने तहसीलदार को दी है. पीड़ितों का कहना है कि उनका परिवार गरीब है. उन्होंने सरकार से इस तूफान वह आकाशी बिजली गिरने की वजह से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है.

lightning falls in Alwar, Alwar News
आकाशीय बिजली से दीवार में छेद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.