ETV Bharat / city

बहरोड़ विधायक पर सांसद बालक नाथ की टिप्पणी, कहा- कानून देगा सजा, जनता जानती है मानसिकता...

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:13 PM IST

अलवर के काली मोरी क्षेत्र पर बाबा हीरा नाथ बगीची में पूर्व सांसद महंत चांदना की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ पहुंचे. सांसद ने बहरोड़ विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कानून उसको सजा देगी, जो गलत करेगा. आम जनता उनकी मानसिकता जानती है.

alwar bjp mp
सांसद बाबा बालक नाथ...

अलवर. सांसद बाबा बालक नाथ को अश्लील मैसेज करने के मामले में रोहतक की आईटी सेल व पुलिस ने अलवर के काला कुआं से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर सांसद ने कहा कि जिन लोगों पर टिप्पणी की गई, उन लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है, क्योंकि वो रोहतक के रहने वाले हैं. इसलिए रोहतक में एफ आई आर दर्ज हुई है.

कुछ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं तो कुछ को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सांसद बालक नाथ और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के समर्थकों के बीच लंबे समय से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चल रही है. दोनों के समर्थक एक दूसरे पर अश्लील कमेंट कर रहे हैं व भद्दे आरोप लगा रहे हैं.

सांसद बाबा बालक नाथ...

उसके बाद सांसद ने फिर से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि अलवर में राजस्थान में उसी तरह के हालात हो रहे हैं, जिस तरह के हालात अफगानिस्तान में देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अलवर के हालात ज्यादा खराब है. पहले टीवी में जो दृश्य देखने को मिलते थे, आज उसी तरह से बदमाश अलवर में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं, लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है.

पढ़ें : राजस्थान में अब बाल विवाह का भी हो सकेगा रजिस्ट्रेशन, भाजपा ने बताया काला कानून...सदन से किया वॉकआउट

खुलेआम बदमाश अपना खेल खेल रहे हैं तो वहीं पुलिस चुपचाप नेताओं के दबाव में आंख बंद करके बैठी हुई है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन ऐसे लोगों को सजा कानून देगा, कानून का काम है सजा देना. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की मानसिकता है. बहरोड़, नीमराना भिवाड़ी, शाहजहांपुर व आसपास को क्षेत्रों में खुलेआम खेल चल रहा है. उद्योगपतियों से रंगदारी मांगी जा रही है. कारोबारी परेशान है, अलवर से व्यापारी दूसरी जगहों पर अपने उद्योग-धंधे शिफ्ट कर रहे हैं.

अलवर. सांसद बाबा बालक नाथ को अश्लील मैसेज करने के मामले में रोहतक की आईटी सेल व पुलिस ने अलवर के काला कुआं से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर सांसद ने कहा कि जिन लोगों पर टिप्पणी की गई, उन लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है, क्योंकि वो रोहतक के रहने वाले हैं. इसलिए रोहतक में एफ आई आर दर्ज हुई है.

कुछ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं तो कुछ को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सांसद बालक नाथ और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के समर्थकों के बीच लंबे समय से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चल रही है. दोनों के समर्थक एक दूसरे पर अश्लील कमेंट कर रहे हैं व भद्दे आरोप लगा रहे हैं.

सांसद बाबा बालक नाथ...

उसके बाद सांसद ने फिर से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि अलवर में राजस्थान में उसी तरह के हालात हो रहे हैं, जिस तरह के हालात अफगानिस्तान में देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अलवर के हालात ज्यादा खराब है. पहले टीवी में जो दृश्य देखने को मिलते थे, आज उसी तरह से बदमाश अलवर में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं, लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है.

पढ़ें : राजस्थान में अब बाल विवाह का भी हो सकेगा रजिस्ट्रेशन, भाजपा ने बताया काला कानून...सदन से किया वॉकआउट

खुलेआम बदमाश अपना खेल खेल रहे हैं तो वहीं पुलिस चुपचाप नेताओं के दबाव में आंख बंद करके बैठी हुई है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन ऐसे लोगों को सजा कानून देगा, कानून का काम है सजा देना. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की मानसिकता है. बहरोड़, नीमराना भिवाड़ी, शाहजहांपुर व आसपास को क्षेत्रों में खुलेआम खेल चल रहा है. उद्योगपतियों से रंगदारी मांगी जा रही है. कारोबारी परेशान है, अलवर से व्यापारी दूसरी जगहों पर अपने उद्योग-धंधे शिफ्ट कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.