ETV Bharat / city

अलवर से 1440 श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

अलवर में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों को लगातार ट्रेन और बस की मदद से उनके घर पहुंचाया जा रहा है. सोमवार को एक ट्रेन अलवर से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई है, जिसमें 1440 श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है. इस दौरान घर जाने वाले श्रमिकों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई.

alwar news, Labour special train, lockdown
अलवर से यूपी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:09 AM IST

अलवर. जिले की 15 हजार औद्योगिक इकाइयों में लाखों प्रवासी श्रमिक काम करते हैं. सरकार की ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रवासी श्रमिकों को सरकार की तरफ से उनके घर भेजा जा रहा है. इसके लिए 15 मई से लगातार बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन रवाना हो रही हैं. जिनमें श्रमिकों को उनके घर भेजा जा रहा है. इस दौरान सोमवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के लिए एक ट्रेन रवाना की गई है, इसमें 1440 श्रमिक बैठाए गए है.

यह भी पढ़ें- हम विपक्ष का धर्म निभा रहे हैं और सत्ता पक्ष बौखला रहा हैः सीएम गहलोत

प्रशासन की तरफ से अलवर जंक्शन पर खासे इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सभी श्रमिकों को खाने के पैकेट, पानी की बोतल, मास्क, सैनिटाइजर, बच्चों को फ्रूटी और बिस्किट और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. वहीं बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं ने भी स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को जरूरी सामान बांटे. बता दें कि राजस्थान सरकार की तरफ से श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है, इसके लिए पूरा खर्चा सरकार उठा रही है. प्रत्येक यात्रियों को सफर से पहले यात्रा टिकट दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में 305 नए मामले आए सामने, 7 मरीजों की मौत, 5,507 पर पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले श्रमिकों को रोडवेज बस की मदद से पहले अलवर जंक्शन पर लाया जाता है. बस से उतरने के बाद सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच होती है. उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी श्रमिकों को ट्रेन में बैठाया जाता है. इस दौरान प्रशासन के अधिकारी, पुलिस के आला अधिकारी, रेलवे के तमाम अधिकारी और बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए लोग भी मौजूद रहते हैं.

अलवर. जिले की 15 हजार औद्योगिक इकाइयों में लाखों प्रवासी श्रमिक काम करते हैं. सरकार की ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रवासी श्रमिकों को सरकार की तरफ से उनके घर भेजा जा रहा है. इसके लिए 15 मई से लगातार बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन रवाना हो रही हैं. जिनमें श्रमिकों को उनके घर भेजा जा रहा है. इस दौरान सोमवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के लिए एक ट्रेन रवाना की गई है, इसमें 1440 श्रमिक बैठाए गए है.

यह भी पढ़ें- हम विपक्ष का धर्म निभा रहे हैं और सत्ता पक्ष बौखला रहा हैः सीएम गहलोत

प्रशासन की तरफ से अलवर जंक्शन पर खासे इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सभी श्रमिकों को खाने के पैकेट, पानी की बोतल, मास्क, सैनिटाइजर, बच्चों को फ्रूटी और बिस्किट और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. वहीं बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं ने भी स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को जरूरी सामान बांटे. बता दें कि राजस्थान सरकार की तरफ से श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है, इसके लिए पूरा खर्चा सरकार उठा रही है. प्रत्येक यात्रियों को सफर से पहले यात्रा टिकट दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में 305 नए मामले आए सामने, 7 मरीजों की मौत, 5,507 पर पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले श्रमिकों को रोडवेज बस की मदद से पहले अलवर जंक्शन पर लाया जाता है. बस से उतरने के बाद सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच होती है. उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी श्रमिकों को ट्रेन में बैठाया जाता है. इस दौरान प्रशासन के अधिकारी, पुलिस के आला अधिकारी, रेलवे के तमाम अधिकारी और बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए लोग भी मौजूद रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.