ETV Bharat / city

श्रम मंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग - जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग

अलवर में बुधवार को श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली. बैठक में मिनी सचिवालय और अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की गई. इस दौरान राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मिनी सचिवालय और अन्य प्रोजेक्ट के काम जल्दी शुरू किए जाएंगे. जिससे समय रहते पूरे हो सके और इनका लाभ आम जनता को मिल सके.

District level officers meeting, जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग
जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:57 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय और इंतजाम को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की. बैठक में जिला कलेक्टर आनंदी और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया.

इस बैठक में मिनी सचिवालय और अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की गई. श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि मिनी सचिवालय और अन्य प्रोजेक्ट के काम जल्दी शुरू किए जाएंगे. जिससे समय रहते पूरे हो सके और इनका लाभ आम जनता को मिल सके.

मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रम राज्यमंत्री जूली ने कहा कि कोरोना को लेकर सुनियोजित तरीके से काम चल रहा है और कोई कुछ भी कहे, लेकिन अलवर में रिकवरी रेट 99 प्रतिशत से भी अधिक है. इसके अलावा डेथ रेट भी ना के बराबर है, जो काफी संतोष की बात है.

पढ़ेंः स्पेशल: कोरोना की जद में जयपुर...महज एक Quarantine Center वो भी विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों के लिए

उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से लड़ना है और इसको हराना है. इसके लिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और खुद को सुरक्षित रखें. सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. यदि घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क वह सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरीके से पालना करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही कोरोना को आमंत्रण देती है और लोगों को इससे बचना चाहिए.

अलवर. जिले में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय और इंतजाम को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की. बैठक में जिला कलेक्टर आनंदी और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया.

इस बैठक में मिनी सचिवालय और अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की गई. श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि मिनी सचिवालय और अन्य प्रोजेक्ट के काम जल्दी शुरू किए जाएंगे. जिससे समय रहते पूरे हो सके और इनका लाभ आम जनता को मिल सके.

मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रम राज्यमंत्री जूली ने कहा कि कोरोना को लेकर सुनियोजित तरीके से काम चल रहा है और कोई कुछ भी कहे, लेकिन अलवर में रिकवरी रेट 99 प्रतिशत से भी अधिक है. इसके अलावा डेथ रेट भी ना के बराबर है, जो काफी संतोष की बात है.

पढ़ेंः स्पेशल: कोरोना की जद में जयपुर...महज एक Quarantine Center वो भी विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों के लिए

उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से लड़ना है और इसको हराना है. इसके लिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और खुद को सुरक्षित रखें. सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. यदि घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क वह सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरीके से पालना करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही कोरोना को आमंत्रण देती है और लोगों को इससे बचना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.