अलवर. जिले में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय और इंतजाम को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की. बैठक में जिला कलेक्टर आनंदी और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया.
इस बैठक में मिनी सचिवालय और अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की गई. श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि मिनी सचिवालय और अन्य प्रोजेक्ट के काम जल्दी शुरू किए जाएंगे. जिससे समय रहते पूरे हो सके और इनका लाभ आम जनता को मिल सके.
मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रम राज्यमंत्री जूली ने कहा कि कोरोना को लेकर सुनियोजित तरीके से काम चल रहा है और कोई कुछ भी कहे, लेकिन अलवर में रिकवरी रेट 99 प्रतिशत से भी अधिक है. इसके अलावा डेथ रेट भी ना के बराबर है, जो काफी संतोष की बात है.
उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से लड़ना है और इसको हराना है. इसके लिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और खुद को सुरक्षित रखें. सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. यदि घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क वह सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरीके से पालना करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही कोरोना को आमंत्रण देती है और लोगों को इससे बचना चाहिए.