ETV Bharat / city

श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली पहुंचे अलवर, बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक - पोलियो की खुराक

प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली अलवर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने पहुंचे. उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चे को पोलियो की खुराक जरुर पिलाए.

पोलियो की खुराक, polio dose
श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली पहुंचे अलवर
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 9:57 PM IST

अलवर. बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए पहुंचे प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा की वह खुद पोलियो के शिकार हो चुके हैं. बचपन में उनके पैर में पोलियो हुआ था, जिसके चलते उनको एक पैर में दिक्कत हो गई थी. उस वक्त इतने बेहतर संसाधन नहीं थे, इसलिए समय पर इलाज नहीं मिल सका. आज सरकार की तरफ से बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है. सभी अभिभावकों को आगे आकर अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी चाहिए.

पढ़ेंः Vaccination Politics: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से समय-समय पर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है. रविवार को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए पहुंचे प्रदेश के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने खुद का उदाहरण देते हुए लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा.

पोलियो की खुराक पिलाते श्रम मंत्री टीकाराम जूली

उन्होंने कहा कि पोलियो बड़ी ही खतरनाक बीमारी है. वह खुद इसका दर्द झेल चुके हैं. साथ ही उन्होंने नीमराना की एसी बनाने वाली डेक्कन कंपनी का धन्यवाद दिया. डेक्कन कंपनी की तरफ से जिले के सरकारी अस्पतालों को 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए.

पढ़ेंः शील धाभाई की सतीश पूनिया से मुलाकात, कहा- हाई कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी का जो आदेश होगा मुझे शिरोधार्य

श्रम मंत्री ने कहा कि इस परेशानी वाले समय में सभी लोगों को आगे आकर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जीवन रक्षक है. सरकारी अस्पतालों में इसकी आवश्यकता है. कंपनी के इस फैसले को सकारात्मक कदम बताते हुए उन्होंने और भी कंपनियों को आगे आकर सरकारी सिस्टम की मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अलवर में हजारों औद्योगिक इकाइयां हैं. औद्योगिक इकाइयों को अपने शहर अपने क्षेत्र के लिए सहयोग करना चाहिए.

अलवर. बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए पहुंचे प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा की वह खुद पोलियो के शिकार हो चुके हैं. बचपन में उनके पैर में पोलियो हुआ था, जिसके चलते उनको एक पैर में दिक्कत हो गई थी. उस वक्त इतने बेहतर संसाधन नहीं थे, इसलिए समय पर इलाज नहीं मिल सका. आज सरकार की तरफ से बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है. सभी अभिभावकों को आगे आकर अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी चाहिए.

पढ़ेंः Vaccination Politics: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से समय-समय पर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है. रविवार को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए पहुंचे प्रदेश के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने खुद का उदाहरण देते हुए लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा.

पोलियो की खुराक पिलाते श्रम मंत्री टीकाराम जूली

उन्होंने कहा कि पोलियो बड़ी ही खतरनाक बीमारी है. वह खुद इसका दर्द झेल चुके हैं. साथ ही उन्होंने नीमराना की एसी बनाने वाली डेक्कन कंपनी का धन्यवाद दिया. डेक्कन कंपनी की तरफ से जिले के सरकारी अस्पतालों को 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए.

पढ़ेंः शील धाभाई की सतीश पूनिया से मुलाकात, कहा- हाई कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी का जो आदेश होगा मुझे शिरोधार्य

श्रम मंत्री ने कहा कि इस परेशानी वाले समय में सभी लोगों को आगे आकर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जीवन रक्षक है. सरकारी अस्पतालों में इसकी आवश्यकता है. कंपनी के इस फैसले को सकारात्मक कदम बताते हुए उन्होंने और भी कंपनियों को आगे आकर सरकारी सिस्टम की मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अलवर में हजारों औद्योगिक इकाइयां हैं. औद्योगिक इकाइयों को अपने शहर अपने क्षेत्र के लिए सहयोग करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.