अलवर. श्रम मंत्री ने कहा कि खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और जांच करानी चाहिए. लोग अब भी समय पर सही जानकारी नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते लगातार संक्रमण फैल रहा है. हालत गंभीर होने पर लोग डॉक्टर से संपर्क करते हैं, जब तक हालात काबू से बाहर हो जाते हैं.
इसलिए किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. लोगों के मन में डर बैठ गया है व लोग तुरंत भर्ती होना चाहते हैं. जबकि भर्ती होने की केवल उन लोगों को आवश्यकता है, जिनको ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत है. अन्य लोग घर में रहकर अपना इलाज कर सकते हैं, लेकिन जो लोग भर्ती हैं व ठीक होने पर भी वो लोग हॉस्पिटल का बेड खाली नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को समय पर बैठ नहीं मिल पाता है.
श्रम मंत्री ने कहा कि घर पर एएनएम डॉक्टर लोगों को दवाई पहुंचा रही हैं. ऐसे में लोगों को भीड़भाड़ से दूर रहना चाहिए. घरों में रहकर इलाज करें. अपना ध्यान रखिए व अपने परिवार का ध्यान रखें. सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन मरीज की संख्या के अनुसार संसाधन कम पड़ रही हैं. शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी हालात खराब होने लगे हैं.
पढ़ें : कोरोना संकट के बीच ईदुलफितर का त्यौहार आज, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
ऐसे में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य करना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, किसी भी दिक्कत होने पर तुरंत जांच करानी होगी. इन सावधानी के साथ ही कोरोना को हराया जा सकता है. सभी लोगों को सरकार का साथ देना होगा. देश के मुख्यमंत्री लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.