अलवर. जयपुर एसीबी की टीम ने अलवर में सोमवार को एक ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी के अधिकारियों ने अलवर शहर कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया (Jaipur ACB arrested constable in Alwar) है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि एक मामले में एफआर लगाने के एवज में कांस्टेबल ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल सहीराम ने एससी-एसटी के मामले में एफआर लगवाने के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे. शिकायतकर्ता ने मामले की सूचना एसीबी को दी. एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. इस दौरान फोन पर कांस्टेबल ने 25 हजार रुपए रिश्वत देना तय किया. इस पर शिकायतकर्ता ने सोमवार को कांस्टेबल को पैसे दिए. उसके इशारे करने पर एसीबी की टीम ने कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह पूरी कार्रवाई DSP अभिषेक पारीक के नेतृत्व में हुई. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सिपाही के आवास व अन्य स्थानों पर तलाशी की जा रही है.
पढ़ें: ACB Big Action : अलवर के थानागाजी में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. कई अहम जानकारी एसीबी के हाथ लगी है. पूछताछ में कांस्टेबल ने बताया कि वो पहले भी एक मामले की जांच पड़ताल में रिश्वत ले चुका है. कांस्टेबल के फोन की डिटेल भी एसीबी की टीम चेक कर रही है.