बहरोड़ (अलवर). दीपावली के दिन बहरोड जेल में बंद बदमाश अजय खोहरी ने जेल के अंदर से फोटो खींच सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. इस मामले में कैदियो को मोबाइल पहुंचाने में कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आने के बाद जेल डीआईजी विकास कुमार ने बड़ी कार्रवाही करते हुए जेलर सहित कई लोगों को निलंबित किया है.
जेल के तात्कालिक जेलर रूपकिशोर लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही हेड गार्ड जयसिंह मीणा को किया निलंबित किया गया है. गार्ड जमशेद, लीलाराम ओर अक्षय कुमार को भी हटाया गया है. पपला कांड के बाद बहरोड़ जेलकाण्ड पर सख्त कारवाही की गई है. जो अपने आप के बहुत बड़ी कार्यवाही है.
आपको बता दें कि बीती रात को जेल डीआईजी विकास कुमार ने जेल का निरीक्षण किया था. उन्होंने etv भारत से बात करते हुए कहा था कि जेल में दीपावली के दिन बदमाश ने जेल के अंदर से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, इससे जेल की सुरक्षा की कमी सामने आना बहुत बड़ी बात है. इस पर जरूर कार्रवाही होगी और शुक्रवार शाम कार्रवाही करते हुए तत्कालीन जेलर को लाइन हाजिर और हेडगार्ड जयसिंह मीणा को निलंबित कर दिया गया है.