अलवर. भिवाड़ी मेगा हाईवे पर किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार रात घासोली के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए बाइक सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों द्वारा घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रविवार को युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
अलवर शहर के किशनगढ़ बास थाने के सहायक उप निरीक्षक ज्ञानचंद ने बताया कि मृतक राकेश कुमार यादव निवासी लाडदोहा कोटकासिम का रहने वाला था. मृतक राकेश एयरटेल कंपनी में काम करता था. मृतक राकेश अपनी बाइक लेकर भिवाड़ी से अपने गांव जा रहा था, तभी घासोली के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन
इसके बाद घयल युवक को किशनगढ़ बास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टर ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है.