भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी स्थित बीडा सभागार में शुक्रवार को उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अध्यक्षता में बीडा बोर्ड की बैठक हुई (Shakuntala Rawat held meeting with Bida Board). जिसमें बीडा परीक्षेत्र के अनेक लंबित मामलों को तुरंत प्रभाव से निपटाने के आदेश दिए गए.
बैठक के दौरान भिवाड़ी के अंदर लंबे समय से चली आ रही पानी निकासी की समस्या पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. साथ ही एसपीटी प्लांट, नालों की खस्ताहाल स्थिति पर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी, सांसद महंत बालक नाथ, तिजारा विधायक संदीप यादव सहित बीड़ा सीईओ रोहिताश तोमर मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए मंत्री शकुंतला रावत ने भिवाड़ी की सभी समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने की बात कही.
सांसद बालक नाथ ने उद्योग मंंत्री पर पलटवार किया: वहीं सांसद महंत बालक नाथ ने राज्य सरकार को झूठी बताते हुए मंत्री पर पलटवार कर दिया. सांसद ने कहा कि भिवाड़ी की अनेक समस्याएं लंबे समय से लंबित चली आ रही हैं. जिनके समाधान के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री हो या विधायक हो जनता को केवल बरगलाने का ही काम करते हैं. कई बैठकें होने के बाद भी भिवाड़ी की जनता को समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है.
वहीं बालकनाथ ने कहा कि कि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निवीर योजना बहुत ही कारगर और बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने की योजना है. जिससे देश का युवा देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा करने के लिए तैयार होगा और युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध होगा. साथ ही 4 साल के बाद देश का युवा अनुभव प्रमाण पत्र के साथ अन्य एजेंसियों में नौकरी करने के लिए योग्य होगा.