अलवर. जिले सहित पूरे प्रदेश में 20 अगस्त से इंदिरा रसोई की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत गरीब लोगों को पेट भर भोजन मिलेगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसलिए इंदिरा रसोई की शुरुआत की जा रही है. अलवर में रसोई के लिए 3 जगहों का चुनाव किया गया है. इसमें केडलगंज रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन रेन बसेरा और कंपनी बाग रैन बसेरा शामिल है.
इसके अलावा सभी विधानसभाओं में भी इसी तरह से इंदिरा रसोई की शुरुआत की जा रही है. मंगलवार को अलवर नगर परिषद आयुक्त ने सभापति के साथ तीनों जगह का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नगर परिषद के आयुक्त ने कहा अलवर में इंदिरा रसोई की सभी तैयारियां कर ली गई है. 20 अगस्त से पहले रसोई शुरू हो जाएगी, उसके लिए सामान खरीदने सहित कुछ काम हो चुका है, जबकि थोड़ा बहुत काम बाकी है, वो भी जल्द कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- विधायक दल की बैठक में पायलट गुट की वापसी का विरोध, CM ने एकजुट रहने की कही बात
इंदिरा रसोई शुरू होने के बाद कोई भी व्यक्ति जिले में भूखा नहीं रहेगा. इंदिरा रसोई को लेकर अलवर नगर परिषद में कई दिनों से विवाद चल रहा है. ऐसे में देखना होगा की रसोई का फायदा कितने लोगों को मिलता है. रसोई की देखरेख और मॉनिटरिंग की पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद की आदत अधिकारियों के पास रहेगी.