अलवर. गुटखा कारोबारी राजन झिरिवाल के अलवर, जयपुर और दिल्ली स्थित ऑफिस, घर, फ्लैट, दोस्त, रिश्तेदार व कर्मचारियों के ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग की टीम (Income Tax Raid in Alwar) दो दिनों से लगातार जांच कर रही है. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों की मानें तो करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आ रहा है. लगातार दस्तावेजों की जांच चल रही है.
लाखों का माल करोड़ों में बेचा गया, लेकिन उसका टैक्स सरकार को नहीं दिया गया. कारोबारी के परिवार के सदस्यों के नाम भी (Income Tax raid on Rajan Jhiriwal Places in Alwar) बड़ी संख्या में जेवरात खरीदे गए. विभाग के सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को इस मामले में कई बड़े खुलासा हो सकते हैं. इनकम टैक्स विभाग के कई बड़े अधिकारी इस रेड में लगे हुए हैं. विभाग के अधिकारियों की मानें तो करीब 2 से 3 माह के वर्कआउट के बाद उनको कई अहम जानकारियां मिली थीं.
दिल्ली स्थित इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने रेड की योजना तैयार की. उसके बाद जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को जयपुर बुलाया गया और करीब 25 गाड़ियों में दिल्ली, जयपुर व अलवर के लिए इनकम टैक्स विभाग की टीमें रवाना हुईं. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग की रेड लंबी चल सकती है.