अलवर. अलवर का थानागाजी एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. थानागाजी क्षेत्र के एक गांव में एक 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म और छेड़खानी का मामला सामने आया है. लड़की से रेप की घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की पक्ष ने पड़ोस के रहने वाले आरोपी लड़के और उसके परिजनों पर हमला कर दिया. इस घटना में आरोपी लड़का गंभीर रूप से घायल है. आरोपी लड़का और उसके भाई और मां सहित 5 लोग घायल हो गए.
आरोपी लड़का और उसके भाई की हालत गंभीर होने पर उनको जयपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी के बाद अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम घटना स्थल पर पहुंची. उन्होंने घटना का जायजा लिया और फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घटना के बाद से गांव व आसपास क्षेत्र में तनाव का माहौल है. अलवर का थानागाजी आए दिन शर्मसार होता है. पहले भी कई बार थानागाजी में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस के तमाम दावों के बाद भी लगातार घटनाओं का सिलसिला जारी है.
गौरतलब है कि थानागाजी रेप मामले में पहले ही देश भर बदनाम हो चुका है. जिसको लेकर तेजस्विनी गौतम ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि सुबह बेटी शौच के लिए गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना की जानकारी के बाद जब आरोपी के घर गए तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष और पथराव के बाद जबरदस्त टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि घटना से नाराज दुष्कर्म पीड़ित पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के साथ लाठी डंडों से जबरदस्त की पिटाई कर दी. जिससे 2 जने गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनको सीएचसी भिजवाया गया. जहां पर हालात गम्भीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- जयपुर: अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
मामले को गम्भीरता से लेते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सुबह थाने पर एक महिला अपनी मां के साथ रेप का मामला दर्ज कराने थाने पर आई. मामला दर्ज कर सीएचसी में पीड़िता का मेडिकल कराया गया. पीड़िता के परिजनों ने दूसरे पक्ष के 2 लोगों की जबरदस्त पिटाई कर दी. जिसको सीएचसी लेकर गए तो उसकी हालत गम्भीर होने पर उनको जयपुर रेफर कर दिया गया. जहां पर उसका उपचार जारी है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी टीम मामले की जांच में जुटी है. घटना स्थल का दौरा किया है. दोनों पक्ष एक ही गांव व एक ही जाति के हम मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच कर रहे हैं. इस दौरान गांव में 2 थानों की पुलिस को तैनात किया है.