अलवर. राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले स्थान पर आ गया है. प्रदेश में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है तो अलवर में हालात और ज्यादा खराब है. भाजपा बढ़ते क्राइम को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. इसी बीच अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में बढ़ते अपराध व दुष्कर्म की घटनाओं पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से अंकुश लगाने की मांग की है.
शहर विधायक संजय शर्मा ने आज राजस्थान विधानसभा में नियम 295 के तहत शहर सहित पूरे जिले में बढ़ रहे अपराधों और दुष्कर्म की घटनाओं के विषय पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अलवर जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कानून व्यवस्था की मांग की.
पढ़ें- विधायक के निधन की खबर पहुंचने में देरी, सदन ने माना कलेक्टर से हुई गलती...स्पीकर बोले- होगी कार्रवाई
अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि अलवर शहर सहित पूरे जिले में भिवाड़ी, टपूकड़ा, किशनगढ़बास, बानसूर, बहरोड, रामगढ़, हरसोरा सहित पूरे अलवर और पुलिस जिला भिवाड़ी में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. लगातार व्यवसायियों को रंगदारी के लिए धमकियां दी जा रही हैं और फायरिंग कर लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया जा रहा है. इसके अलावा गैंगरेप, ठगी और अन्य अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते अपराधों की वजह से अलवर जिले के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उन्होंने अलवर में कानून व्यवस्था की विशेष तौर पर समीक्षा कर ठोस कार्ययोजना बनाकर अपराधों पर नियंत्रण करने की मांग की है. राजस्थान विधानसभा में संजय शर्मा ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए जिले के हालात पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हालात खराब हैं, लेकिन अलवर में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं. सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो जिले के औद्योगिक क्षेत्रों से व्यापारियों के पलायन करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.