किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती तबलीगी जमातियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई. उनकी रिपोर्ट आने के बाद प्रसाशन ने राहत की सांस ली है. प्रशासन ने 23 जमातियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकालकर उनके गांव पहुंचाया गया.
किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव से लाए गए तबलीगी जमात के 23 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रसाशन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकालकर उनके गांव भेज दिया है. जानकारी के अनुसार प्रशासन ने 3 अप्रैल को ग्राम निभेडा और साथलका से 23 जमातियों को किशनगढ़बास के समीप स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया था. उसके बाद शनिवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लाए गए गांव के जिम्मेदार समाज के लोगों को जिम्मेदारी सौंपकर उनके गांव पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ेंः REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे
उपखण्ड अधिकारी छोटू लाल शर्मा ने बताया कि दिल्ली की निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से आये जमातियों को ग्राम निभेडा से 16 और साथलका गांव की मस्जिद से लाकर कोरोना संक्रमण से संदिग्ध होने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था. जिन्हें 14 दिन में कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्हें उसी गाव में पहुंचाया गया है.